---विज्ञापन---

ICICI Bank Special FD: वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6 महीने और बढ़ी ये विशेष योजना, चेक करें ब्याज दर

ICICI Bank Special FD: वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की विशेष एफडी योजना ‘ICICI Bank Golden Years FD’ जो शुक्रवार को समाप्त होनी थी, उसे छह महीने का विस्तार मिला है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ‘ICICI Bank Golden Years FD’ अब 31 अक्टूबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध और वैध होगी। बैंक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 10, 2023 11:55
Share :
Senior Citizen

ICICI Bank Special FD: वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की विशेष एफडी योजना ‘ICICI Bank Golden Years FD’ जो शुक्रवार को समाप्त होनी थी, उसे छह महीने का विस्तार मिला है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ‘ICICI Bank Golden Years FD’ अब 31 अक्टूबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध और वैध होगी।

बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि ‘आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी’ निवासी वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सीमित समय के लिए 0.10% की एफडी पर अतिरिक्त ब्याज दर देगा, जो मौजूदा 0.50% प्रति वर्ष की अतिरिक्त दर से अधिक है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 6% का उछाल; एम-कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर, जानें- ग्रुप के अन्य शेयरों का हाल

ICICI Bank Golden Years FD

  • लागू अवधि: 20 मई, 2020 से 31 अक्टूबर, 2023
  • अतिरिक्त दर योजना अवधि के दौरान खोले गए नए डिपॉजिट के साथ-साथ रिन्यू किए गए डिपॉजिट पर उपलब्ध होगी
  • योग्य FD अवधि: 5 वर्ष 1 दिन, 10 वर्ष तक
  • आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से 2 करोड़ रुपये से कम की एकल एफडी खोलने पर लागू
  • FD पर लोन: ग्राहक अपनी FD पर मूलधन और उपार्जित ब्याज के 90% तक का लोन ले सकते हैं
  • एफडी पर क्रेडिट कार्ड: ग्राहक बैंक से अपनी एफडी के खिलाफ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

और पढ़िए RBI Portal: बैंक खातों में पड़े लावारिस रुपयों पर बड़ी घोषणा, जानिए- क्या है नई योजना

---विज्ञापन---

ब्याज दर

वरिष्ठ निवासियों को आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी पर 5 साल और एक दिन, 10 साल तक की 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी, जो 6.9 प्रतिशत की सामान्य दर से 60 आधार अंक अधिक है।

एफडी कैसे खोलें

ग्राहक बैंक के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके एफडी खोल सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, वे एफडी खोलने के लिए निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा में भी जा सकते हैं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 07, 2023 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें