---विज्ञापन---

ITR फाइल करने का सबसे आसान तरीका, नहीं झेलनी होगी कोई परेशानी

File ITR Online Easily Step By Step: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की विंडो खुल गई है। अब लोग अपना ITR फाइल कर सकते हैं। जानें ITR भरने का सबसे आसान तरीका, जिससे मिनटों में घर बैठे हो जाएगा पूरा प्रोसेस।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 6, 2024 17:55
Share :
File ITR Online Easily Step By Step
File ITR Online Easily Step By Step

File ITR Online Easily Step By Step: देशभर में इनकम टैक्स को लेकर लोग जागरूक हैं।। जिनकी भी टोटल कमाई ढाई लाख से ऊपर होती है, उन्हें ITR भरना होता है। नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो गया है। अब ITR फाइल करना शुरू करना होगा। यह भरने की तारीख 1 अप्रैल 2024 से लाइव हो गई है। ऐसे में, जानें इनकम टैक्स रिटर्न भरने का सबसे आसान तरीका।

इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपके मोबाइल फोन या लैपटॉप से ही यह काम चुटकियों में हो जाएगा।

---विज्ञापन---

इनकम टैक्स रिटर्न भरने का तरीका क्या है? (How do I file my ITR by myself?)

  1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
  2. अगर पहली बार आईटीआर (How to file ITR for first time) भर रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आईडी बनी हुई है, तो आपको लॉग-इन करना होगा।
  3. वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद e-file टैब में से File Income Tax Return के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. जिस असेसमेंट ईयर के लिए ITR फाइल करना है उसे सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  5. नीचे दिए गए Online मोड पर टैप करें।
  6. आपको दिए ऑप्शंस में हिंदू अविभाजित परिवार (HUF), या किसी अन्य तौर पर अपना आईटीआर भरना चाहते हैं उसे चुनें।
  7. Individual पर क्लिक करें।
  8. Filling Type में जाकर 139(1)- Original Return पर क्लिक करने के बाद अपनी कैटेगरी के हिसाब से आईटीआर फॉर्म सिलेक्ट करें।
  9. फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा, जिसके बाद अपना आईटीआर फाइल करने का कारण बताएं।
  10. बैंक की डिटेल्स भरें और अगर डिटेल्स पहले ही भरी हुई हैं तो प्री- वैलिडेट करना होगा।
  11. इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। इसमें आपकी डिटेल्स होंगी, जिन्हें चेक कर लें।
  12. बाद में, उसे वैलिडेट करना होगा।
  13. आप आधार कार्ड ओटीपी या फिर इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड के जरिए ई-फाइलिंग का साइन्ड प्रिंट आउट बैंगलोर भेजकर अपना आईटीआर वेरीफाई कर सकते हैं।
  14. रिटर्न फाइल होने के बाद ITR V की एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मिल जाएगी।
  15. वेरिफिकेशन के बाद डिपार्टमेंट द्वारा प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। आपकी ईमेल आईडी और फोन नंबर पर इसका अपडेट मिल जाएगा।

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के क्या-क्या ऑप्शन हैं?

  • टैक्स भरने वाले लोग ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
  • टैक्सपेयर के पास JSON के जरिए ऑनलाइन टैक्स रिटर्न भरने का ऑप्शन भी होता है।
  • JSON और एक्सेल यूटिलिटीज के जरिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटर्न भी भरा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Taxpayers सावधान! अप्रैल की इन तारीखों का रखें ध्यान, वरना लापरवाही पड़ सकती है भारी

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: Apr 06, 2024 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें