नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से HCL Technologies के सीईओ सी. विजयकुमार देश के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में से एक हैं। हालांकि वित्त वर्ष 2023 में सी. विजयकुमार की सैलरी में 80 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। सी विजयकुमार ने वित्त साल 2023 में सैलरी के रूप 28.40 करोड़ रुपये (3.46 मिलियन डॉलर) कमाए।
बताया जा रहा है कि इससे पिछले वित्तीय साल 2022 में उन्हो सैलरी के रुप 130 करोड़ रुपया मिला था। जिसके बाद वो देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए थे।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने सालाना रिपोर्ट में कहा है कि विजयकुमार की सैलरी में एलटीआई (लॉन्ग टर्म इन्सेंटिव) नहीं जुड़े होने के कारण ये कमी आई है। हालांकि कंपनी का कहना है कि उन्हें अगले वित्त वर्ष में ये LTI में दिया जाएगा।
एचसीएल टेक के नियमों के मुताबिक लॉन्ग टर्म इन्सेंटिव (LTI) दो साल बाद देने का प्रवधान है। ऐसे में सी विजयकुमार को वित्त साल 2021-22 और 2022-23 के लिए परफॉर्मेंस से जुड़े एलटीआई का पेमेंट वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान की जाएगी। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022 में विजय कुमार को LTI के तहत करीब 103 करोड़ रुपये मिले थे।
एचसीएल टेक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में HCL TECH के कर्मचारियों की सैलरी में औसत बढ़ती 5.14 फीसदी रही। जबकि एग्ज़ीक्यूटिव डॉयरेक्टर, नॉन-एग्ज़ीक्यूटिव डॉयरेक्टर और इंडिपेंडेंट डॉयरेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारियों की सैलरी में 5.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
आपको सी विजयकुमार 1994 में HCL Technologies में शामिल हुए थे। करीब 22 साल तक कंपनी में विभिन्न पदों पर काम करने के बाद 2016 में वो इसके सीईओ बने।