---विज्ञापन---

Most Expensive Flight Seat Ticket: बिजनेस क्लास नहीं, ये है सबसे महंगी फ्लाइट सीट; कीमत जान बोलेंगे- अरे बाप रे!

Most Expensive Flight Seat Ticket: अगर आपको लगता है कि आप सबसे महंगी टिकट के साथ फ्लाइट में यात्रा कर रहे हैं तो ये गलत भी हो सकता है। दरअसल, बिजनेस क्लास की सीट सबसे महंगी टिकट नहीं है। आइए जानते हैं सबसे महंगी फ्लाइट टिकट कौन सी है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 27, 2024 14:39
Share :
Most Expensive Flight Seat Ticket
सबसे महंगा फ्लाइट सीट टिकट

Most Expensive Flight Seat Ticket: आप सफर करने के लिए किस तरह का वाहन अपनाना पसंद करते हैं? शायद जवाब ये ही होगा कि अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से आप वाहन में सफर करना पसंद करते हैं। आमतौर पर लोग ट्रेन यात्रा को अपनाना ज्यादा पसंद करते हैं। जिस तरह रेलवे अलग-अलग कोच और क्लास के साथ विभिन्न टिकट प्राइस के साथ होती है, ठीक वैसे ही हवाई जहाज की कीमत भी अलग-अलग क्लास के साथ अलग हो जाती है।

अगर आपको लगता है कि आप बिजनेस क्लास से सफर कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा टिकट के साथ यात्रा कर रहे हैं या आपका सफर सबसे ज्यादा महंगा है, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल, बिजनेस क्लास के अलावा भी सबसे महंगी हवाई टिकट होती है।

---विज्ञापन---

बिजनेस क्लास की तुलना में किराया है डबल

ट्रेन में स्लीपर, AC 1 कोच, AC 2 कोच और AC 3 कोच होते हैं जो अलग कीमत के साथ हैं। ऐसे ही फ्लाइट की टिकट भी अलग-अलग क्लास के साथ ज्यादा और कम होती है। आमतौर पर लोग बिजनेस क्लास को महंगा समझते हैं लेकिन असल में फर्स्ट क्लास का किराया डबल है। बिजनेस क्लास टिकट से डबल कीमत पर फर्स्ट क्लास फ्लाइट की टिकट होती है।

ये भी पढ़ें- भारत के इस राज्य में होते तो नहीं चुकाना पड़ता टैक्स, जानें क्या है TAX Free होने की वजह?

---विज्ञापन---

कौन किस से कितना महंगा?

जी हां, फर्स्ट क्लास फ्लाइट टिकट की कीमत बिजनेस क्लास से डबल होती है। फ्लाइट टिकट तीन क्लास के साथ आती है। इकोनॉमी क्लास की टिकट की कीमत बिजनेस से कम होती है। जबकि, बिजनेस क्लास की टिकट फर्स्ट क्लास से कम होती है। उदाहरण के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकट 2 हजार रुपये होती है। वहीं, बिजनेस क्लास का किराया 8 हजार रुपये होता है। जबकि, बिजनेस क्लास की तुलना में फर्स्ट क्लास सीट के लिए 16 हजार रुपये की टिकट होती है।

ये है दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट?

एतिहाद (Etihad) एयरलाइन्स को सबसे महंगी फ्लाइट कहा जाता है। फर्स्ट क्लास की टिकट की कीमत इतनी ज्यादा है कि कोई व्यक्ति आराम से फ्लैट खरीद सकता है। द रेजिडेंस (The Residence) नामक कैटेगरी की टिकट बहुत ज्यादा है। सिडनी से लंदन वापसी के लिए रिटर्न की टिकट 87,000 डॉलर यानी 7283857 रुपये के करीब है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड-हिमाचल जाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 27, 2024 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें