---विज्ञापन---

Gold-Silver Price: फिर सस्ता हो गया सोना-चांदी, देखें 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस

Gold-Silver Price Today : देश में आज फिर सोने और चांदी सस्ता हो गया है। ऐसे में अगर आप भी गोल्ड सिल्वर ज्वेलरी खरीदने का प्लान रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। आइये आज के सोने-चांदी के प्राइस जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 28, 2024 18:31
Share :
Gold Silver Price Today 6 April 2024

Gold-Silver Price: सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं? तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आज 28 फरवरी 2024 को कई जगहों पर सोने और चांदी के दाम कम हो गए हैं। प्राइस कम होने के बाद गोल्ड की कीमत घटकर 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ सिल्वर का प्राइस भी 69 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर बना हुआ है। 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज राष्ट्रीय स्तर पर 62,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि 999 शुद्धता वाली Silver का प्राइस 69,436 रुपये है।

22-कैरेट का गोल्ड प्राइस

इस कैरेट में 10 ग्राम सोना बुधवार को 10 रुपये गिरकर 57,590 रुपये पर आ गया, जबकि पिछले दिन इसकी कीमत 57,600 रुपये थी। जबकि 100 ग्राम गोल्ड पिछले दिन के 5,76,000 रुपये के मुकाबले 100 रुपये गिरकर 5,75,900 रुपये पर आ गया।

24-कैरेट का गोल्ड प्राइस

गिरावट के साथ, 24-कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस अभी 62,251 रुपये पर बना हुआ है, जो मंगलवार को 62,840 रुपये था। वहीं 100-ग्राम गोल्ड 6,28,300 रुपये में उपलब्ध है, जबकि पिछले दिन गोल्ड का प्राइस 6,28,400 रुपये रहा।

18-कैरेट का गोल्ड प्राइस

इस कैरेट में 10-ग्राम गोल्ड की कीमत में 10 रुपये कम होकर प्राइस 47,120 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 100-ग्राम गोल्ड 100 रुपये कम होकर 4,71,200 रुपये पर उपलब्ध है।

चार बड़े शहरों में गोल्ड प्राइस

  • शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
  • चेन्नई 58,100 63,380
  • मुंबई 57,590 62,830
  • दिल्ली 57,740 62,990
  • कोलकाता 57,590 62,830

अन्य शहरों में गोल्ड का प्राइस

  • शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
  • बेंगलुरु 57,590 62,830
  • हैदराबाद 57,590 62,830
  • केरल 57,590 62,830
  • पुणे 57,590 62,830
  • वडोदरा ₹ 57,640 62,880
  • अहमदाबाद 57,640 62,880
  • जयपुर 57,740 62,990
  • लखनऊ 57,740 62,990
  • कोयंबटूर 58,100 63,380
  • विजयवाड़ा 57,590 62,830
  • पटना57,640 62,880
  • नागपुर 57,590 62,830
  • चंडीगढ़ 57,740 62,990
  • सूरत 57,640 62,880
  • भुवनेश्वर 57,590 62,830
  • मैंगलोर 57,590 62,830
  • विशाखापत्तनम 57,590 62,830
  • नासिक 57,620 62,860
  • मैसूर 57,590 62,830
  • सेलम 58,100 63,380
  • राजकोट 57,640 62,880
  • त्रिची 58,100 66,380

घर बैठे देखें लेटेस्ट प्राइस

क्या आप जानते हैं आप एक कॉल करके भी सोने-चांदी का प्राइस घर बैठे जान सकते हैं। बस आपको फोन के डायल पैड में जाकर 89556-64433 इस मोबाइल नंबर पर एक कॉल करना है। इतना करते ही कुछ ही देर में सोने चांदी के ताजा भाव SMS पर आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा आप www.ibja.co या ibjarates.com पर लॉग इन करके भी लेटेस्ट प्राइस जान सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) जो रेट शेयर करता है वो देशभर में मान्य होते हैं।

First published on: Feb 28, 2024 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें