---विज्ञापन---

Gold Silver Price: आज कितना महंगा हुआ सोना-चांदी? फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 28 April 2024: अगर आप भी आज यानी 28 अप्रैल को सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले आज के लेटेस्ट रेट जरूर जान लें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 28, 2024 17:00
Share :
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today 28 April 2024: इस महीने की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शादियों के सीजन में तो गोल्ड और सिल्वर के प्राइस सातवें आसमान पर पहुंच गए थे। इतनी ज्यादा तेजी की वजह से लोग खरीदारी करने से बचते नजर आए और बाजार भी सूने पड़े रहे।

पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो 20 अप्रैल को गोल्ड का प्राइस सबसे ज्यादा 76200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था जबकि चांदी की कीमत 85900 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल महीने में गोल्ड ने 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं आज देश में क्या है गोल्ड का रेट…

---विज्ञापन---

देश में सोने का भाव

गुड रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक देश में आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 72,930 प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है। जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 66,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, राष्ट्र स्तर पर आज 18 कैरेट गोल्ड का रेट 54,690 प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है। हालांकि अगर गोल्ड के रेट की तुलना पिछले हफ्ते से करें तो इसमें गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते रविवार को 22 कैरेट गोल्ड का रेट 68,050 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

ये भी पढ़ें : Gold Price: भारत में सोना मिल रहा है सस्ता? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

---विज्ञापन---

4 महानगरों में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली

सोने की कीमत 73,080 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी की कीमत 84000 रुपये प्रति किलो

मुंबई

सोने की कीमत 72,930 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी की कीमत 84000 रुपये प्रति किलो

चेन्नई

सोने की कीमत 72,760 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी की कीमत 87500 रुपये प्रति किलो

कोलकाता

सोने की कीमत 72,930 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी की कीमत 84000 रुपये प्रति किलो

अन्य शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K का रेट 24K का रेट 18K का रेट
जयपुर  67,000  73,080  54,820
बेंगलुरु 66,850 72,930  54,690
हैदराबाद 66,850  72,930  54,690
केरल 66,850  72,930 54,690
अहमदाबाद 66,900  72,980 54,740
पटना  66,900  72,980  54,740
चंडीगढ़  67,000  73,080 54,820
अयोध्या 67,000 73,080  54,820
वडोदरा 66,900  72,980  54,740
अहमदाबाद 66,900  72,980 54,740

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 28, 2024 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें