---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें नई कीमत

Gold Silver Price Today 25 January 2024: देश के कुछ राज्यों में सोने-चांदी की कीमत कम हो गई है। आइए सोने और चांदी के नए दाम जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 25, 2024 13:44
Share :
Gold Silver Price Today 11 April 2024

Gold Silver Price Today 25 January 2024 in Hindi: शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में सिर्फ कपड़ों की खरीदारी नहीं बल्कि सोने को खरीदने वालों की भी लंबी लाइन लग जाती है। अगर आपके घर में भी शादी का माहौल है या फिर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो बिना किसी देरी के जल्दी से शॉपिंग की तैयारी कर लें।

जी हां, देश के कुछ राज्यों में सोने-चांदी की कीमत कम हो गई है। जबकि, कुछ जगह सोने के दाम बढ़े भी है। सर्राफा बाजार में आज यानी 25 जनवरी 2024 को सोने और चांदी की कीमतों में क्या बदलाव हुआ है? कहां पर सोना(Gold Price) और चांदी (Silver Price) सस्ता हुआ है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर 22K Gold Price 24K Gold Price
दिल्ली 57,850 रुपये 63,100 रुपये
मुंबई 57,700 रुपये 62,950 रुपये
चेन्नई 58,300 रुपये 63,600 रुपये
कोलकाता 57,700 रुपये 62,950 रुपये

अन्य शहरों में सोने की नई कीमत?

शहर 22K Gold Price 24K Gold Price
बेंगलुरु 57,700 रुपये 62,950 रुपये
हैदराबाद 57,700 रुपये 62,950 रुपये
केरल 57,700 रुपये 62,950 रुपये
पुणे 57,700 रुपये 62,950 रुपये
वडोदरा 57,750 रुपये 63,000 रुपये
अहमदाबाद 57,750 रुपये 63,480 रुपये
जयपुर 57,850 रुपये 63,100 रुपये
पटना 57,750 रुपये 63,050 रुपये
लखनऊ 57,850 रुपये 63,100 रुपये

चांदी की कीमत प्रति 1 किलोग्राम कितनी है?

शहर चांदी की कीमत (1Kg)
दिल्ली 76000 रुपये
मुंबई 76000 रुपये
चेन्नई 77500 रुपये
कोलकाता 76000 रुपये
लखनऊ 76000 रुपये
नोएडा 76000 रुपये
जयपुर 76000 रुपये
पटना 76,500 रुपये
 बेंगलुरु 72750 रुपये

सोना खरीदने से पहले इन बातों को न करें इग्नोर

सोना खरीदना है तो आपको कुछ खास बात का ख्याल रखना चाहिए। वरना आपके साथ किसी तरह की ठगी भी हो सकती है। जी हां, सोना खरीदने के दौरान क्वालिटी चेक करना न भूलें। सबसे पहले गहने का हॉलमार्क जरूर देखें। दरअसल, सोने के हॉलमार्क को सरकार द्वारा तय किया जाता है। एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) द्वारा इसे तय किया जाता है। 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट के लिए सोने का हॉलमार्क अलग-अलग होता है और इसी से ही असली और नकली सोने की भी पहचान हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Gold Buying Tips: सिर्फ देखकर ही कैसे पहचानें कितने कैरेट का है गोल्ड?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 25, 2024 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें