---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: खरीदना चाहते हैं सोना या चांदी? पहले जान लीजिए आज के नए रेट

Gold Silver Price Today 03 February 2024: सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो आइए पहले आज यानी 3 फरवरी को सोने-चांदी के रेट क्या हैं, जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 3, 2024 09:27
Share :
Gold Silver Price Today 03 February 2024 in India
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today 03 February 2024 in India: भारत के मात्र ऐसा देश है जहां शादी हो या कोई खास अवसर या खास त्योहार लोग सोना-चांदी खरीदना जरूर पसंद करते हैं। पुराने समय से ही सोने-चांदी को खरीदना पसंद किया जाता है। हालांकि, बदलते समय के साथ इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होती आ रही है। इसके अलावा एक्सपोर्ट ड्यूटी टैक्स, मेकिंग चार्ज आदि से भी सोने-चांदी के भाव कम और ज्यादा होते रहते हैं।

2 फरवरी, शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। शनिवार होने के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं लेकिन सोने और चांदी की कीमत पिछले दिन जैसी ही सामान्य है। आइए जानते हैं कि सोना-चांदी (Sone Chandi ki Kimat) कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ है?

---विज्ञापन---

महानगरों में सोने के नए रेट

शहर 22K Gold Price 24K Gold Price
दिल्ली 58,450 63,750
मुंबई 58,300 63,600
चेन्नई 58,900 64,250
कोलकाता 58,300 63,600

ये भी पढ़ें- फरवरी के तीसरे दिन कहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

22K और 24K सोने की नई कीमत?

शहर 22K Gold Price 24K Gold Price
बेंगलुरु 58,300 63,600
हैदराबाद 58,300 63,600
केरल 58,300 63,600
पुणे 58,300 63,600
वडोदरा 58,350 63,650
अहमदाबाद 58,350 63,650
जयपुर 58,450 63,750
पटना 58,350 63,650
लखनऊ 58,350 63,650

Gold Investment Tips 

---विज्ञापन---

प्रति 1 किलोग्राम चांदी की नई कीमत

शहर चांदी की कीमत (1Kg)
दिल्ली 76500
मुंबई 76500
चेन्नई 78000
कोलकाता 76500
नोएडा 76500
लखनऊ 76500
जयपुर 76500
पटना 76500
 बेंगलुरु 73500

ये भी पढ़ें- Gold Buying Tips: कैसे पहचानें कितने कैरेट का है गोल्ड?

खरीद सकते हैं वाइट, येलो और रोज पिंक गोल्ड?

सिर्फ पीले रंग में नहीं सोने तीन तरह के होते हैं। आप येलो गोल्ड, वाइट गोल्ड या रोज पिंक गोल्ड खरीद सकते हैं। अगर आप ठोस और मजबूत धातु खरीदना चाहते हैं तो रोज गोल्ड या वाइट गोल्ड खरीद सकते हैं। पीला रंग पूरी तरह से शुद्ध सोना होता है, जो ठोस नहीं होता और उसे ठोस बनाने के लिए अन्य धातुओं को यूज किया जाता है। 24 कैरेट वाला पीला गोल्ड पूरी तरह से शुद्ध होता है। आप 18 कैरेट या 22 कैरेट वाला सोना खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 03, 2024 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें