TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Gold Price Today 21 October: धनतेरस से पहले सोना धड़ाम, दिल्ली-मुंबई से लखनऊ तक ये है रेट

Gold Price Today: धनतेरस और दिवाली से पहले सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जबरदस्त खुशखबरी है। दिवाली और धनतेरस के पहले लगातार छठे दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने की कीमत में 373 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। तो चांदी 467 रुपये लुढ़का है। इस […]

Gold Price Today: धनतेरस और दिवाली से पहले सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जबरदस्त खुशखबरी है। दिवाली और धनतेरस के पहले लगातार छठे दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने की कीमत में 373 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। तो चांदी 467 रुपये लुढ़का है। इस गिरावट के बाद सोना 50000 रुपये और चांदी 56000 रुपये के भी नीचे पहुंच गया है। इतना ही नहीं सोना ऑलटाइम हाई से 6300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 24000 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है। अभी पढ़ें Assurance Benefit: बिना वेतन छुट्टी पर रहने वाले ग्राहकों के लिए मृत्यु लाभ पर EPFO ने जारी किया स्पष्टीकरण, जानें IBJA पर सोना और चांदी का हाल
  • इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार (21 October) को सोना (Gold Price Update) 373 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49855 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) को भी सोना 8 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50228 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
  • वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 467 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 55800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 399 रुपये सस्ता होकर 56267 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना के साथ-साथ चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 243 रुपये की दर से सस्ता होकर 49,900 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 513 रुपये की गिरावट के साथ 55,140 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

ऑलटाइम हाई से सोना 6300 और चांदी 24000 रुपये मिल रहा है सस्ता

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6345 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24180 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 49855 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 49655 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 45667 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37391 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29165 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 6.98 डॉलर की गिरावट के साथ 1,619.88 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 18.53 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। अभी पढ़ें 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, डीए में बढ़ोतरी के बाद अब मिला ये डबल बोनांजा

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi) 22ct Gold : Rs. 46350, 24ct Gold : Rs. 50600, Silver Price : Rs. 56150 मुंबई (Mumbai) 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 56150 कोलकाता (Kolkata) 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 61500 चेन्नई (Chennai) 22ct Gold : Rs. 46650, 24ct Gold : Rs. 50900, Silver Price : Rs. 61500 हैदराबाद (Hyderabad) 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 61500 बंगलुरु (Bangalore) 22ct Gold : Rs. 46300, 24ct Gold : Rs. 50500, Silver Price : Rs. 56150 मंगलुरु (Mangalore) 22ct Gold : Rs. 46300, 24ct Gold : Rs. 50500, Silver Price : Rs. 61500 अहमदाबाद (Ahmedabad) 22ct Gold : Rs. 46300, 24ct Gold : Rs. 50500, Silver Price : Rs. 56150 सूरत (Surat) 22ct Gold : Rs. 46300, 24ct Gold : Rs. 50500, Silver Price : Rs. 56150 नागपुर (Nagpur) 22ct Gold : Rs. 46280, 24ct Gold : Rs. 50480, Silver Price : Rs. 56150 पुणे (Pune) 22ct Gold : Rs. 46280, 24ct Gold : Rs. 50480, Silver Price : Rs. 56150 भुवनेश्वर (Bhubaneswar) 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 61500 चंडीगढ़ (Chandigarh) 22ct Gold : Rs. 46350, 24ct Gold : Rs. 50600, Silver Price : Rs. 56150 जयपुर (Jaipur) 22ct Gold : Rs. 46350, 24ct Gold : Rs. 50600, Silver Price : Rs. 56150 लखनऊ (Lucknow) 22ct Gold : Rs. 46350, 24ct Gold : Rs. 50600, Silver Price : Rs. 56150 पटना (Patna) 22ct Gold : Rs. 46280, 24ct Gold : Rs. 50480, Silver Price : Rs. 56150 अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.