---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Price Today: सोने ने फिर लगाई बड़ी छलांग, एकदम से इतने बढ़ गए दाम

यदि आप सोने की कीमतों में कमी की उम्मीद लगा रहे थे, ताकि निवेश किया जा सके तो आपके लिए बुरी खबर है। गोल्ड की कीमतों में तगड़ा उछाल आया है। सोने के साथ-साथ चांदी की चमक में भी निखार देखने को मिला है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते सोना महंगा फिर से हो रहा है।

Author Published By : Neeraj Updated: Apr 11, 2025 11:39

सोने ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। आज यानी 11 अप्रैल को भी इसकी कीमत में बड़ा उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां सोना 3,200 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। वहीं, भारत में भी इसकी कीमत करीब 2 हजार रुपये तक उछली है। इससे पहले, 10 अप्रैल को भी सोना अच्छी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था।

इस वजह से आई तेजी

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता विवाद सोना की कीमतों में उछाल की प्रमुख वजह माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरफ जहां नए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। वहीं, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया गया। बीते कुछ दिनों से वह लगातार चीन के खिलाफ टैरिफ में इजाफा कर रहे हैं। दुनिया की दो बड़ी आर्थिक महाशक्तियों के बीच टकराव से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अनिश्चितता बढ़ गई है। ऐसे मौकों पर सोने में निवेश बढ़ जाता है और इससे कीमतों में तेजी आती है।

---विज्ञापन---

भारत में क्या हैं दाम?

भारत में आज सोने की कीमतों में करीब 2 हजार की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 95,400 रुपये पहुंच गया है। जबकि कल इसकी कीमत 93,380 रुपये पर चल रही थी। उधर, चांदी में भी मजबूती आई है। सिल्वर अब 97,100 प्रति किलोग्राम के भाव पर उपलब्ध है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल को जवाबी टैरिफ लागू करने के बाद इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई थी। लिहाजा, माना जा रहा था कि अब सोने के दाम कम हो सकते हैं। कुछ दिनों तक ऐसा बाकायदा हुआ भी, लेकिन अब फिर से सोना उड़ान भर रहा है।

आगे क्या है अनुमान?

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच वर्चस्व की लड़ाई के फिलहाल खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं। अमेरिका और चीन लगातार एक-दूसरे पर टैरिफ बढ़ा रहे हैं। अब जब डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ 145% कर दिया है, तो चीन भी जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा। ऐसे में सोने की कीमतें लगातार ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ सकती हैं। उनके मुताबिक, गोल्ड का अगला टारगेट 3,500 डॉलर प्रति औंस दिख रहा है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने में उसे कुछ वक्त लगेगा।

---विज्ञापन---

कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?

देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।

कौन तय करता है कीमत?

दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Fantasy Sports: दांव आपका पर असल खिलाड़ी सरकार, जानें कौन करता है सबसे ज्यादा कमाई

First published on: Apr 11, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें