सोने के खरीदारों के लिए थोड़ी राहत की खबर है, क्योंकि पिछले कई दिनों से सोने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 28 अप्रैल को भी सोने की कीमत में थोड़ी कमी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने की कीमत 9,820 ( प्रति 1 ग्राम) रुपये है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (1 ग्राम) 9,001 रुपये है। वहीं, 18 कैरेट सोना (प्रति 1 ग्राम) की कीमत 7,365 तक पहुंच गई है। अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके शहर में लेटेस्ट रेट क्या हैं, यहां देखिए।
आज कितनी है सोने की कीमत?
गुडरिटर्न्स के मुताबिक, आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत (प्रति 1 ग्राम) 9,001 रुपये है, इसमें 1 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा, 10 ग्राम सोने की कीमत 90,010 रुपये है, जिसमें बीते दिन के मुकाबले 10 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: आज इन 5 शेयरों में एक्शन की गुंजाइश!
वहीं, आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 98,200 रुपये है, जिसमें भी 10 रुपये की गिरावट देखने मिल रही है। बीते दिन सोने की कीमत 98,210 (प्रति10 ग्राम) रुपये थी।18 कैरेट सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम) 73,650 रुपये है, जो बीते दिन से 10 रुपये कम है।
किस शहर में क्या भाव?
चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव (प्रति 1 ग्राम) 9,001 रुपये, 24 कैरेट का भाव 9,820 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 7,459 रुपये है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 9,001 रुपये, 24 कैरेट सोना 9,820 रुपये, 18 कैरेट 7,365 रुपये है। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 9,016 रुपये, 24 कैरेट 9,830 रुपये और 18 कैरेट सोना 7,377 रुपये है। कोलकाता में 22 कैरेट 9,001 रुपये, 24 कैरेट, 9,820 रुपये और 18 कैरेट 7,365 रुपये है। बैंगलोर में 22 कैरेट 9,001 रुपये, 24 कैरेट, 9,820 रुपये और 18 कैरेट 7,365 रुपये है। हैदराबाद में 22 कैरेट 9,001 रुपये, 24 कैरेट, 9,820 रुपये और 18 कैरेट 7,365 रुपये है। केरल में 22 कैरेट 9,001 रुपये, 24 कैरेट 9,820 रुपये और 18 कैरेट 7,365 रुपये है। अहमदाबाद में 9,006 रुपये, 24 कैरेट 9,825 रुपये और 18 कैरेट 7,369 रुपये है।
ये भी पढ़ें: Bank holiday: 29 अप्रैल से 1 मई तक 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें RBI की लिस्ट