Giga ML Success Story: दो दोस्तों ने शुरू किया 3 महीने पहले स्टार्टअप और अब मिल गया 30 करोड़ का लोन। जी हां। स्टार्टअप का नाम है Giga ML, जो बड़े-बड़े बिजनेस को लैंग्वेज मॉडल की सुविधा देता है। इस स्टार्टअप में एक्सेलेरेटर वाई कॉम्बिनेटर और लिक्विड 2 वेंचर के प्रेसिडेंट और सीईओ गैरी टैन जैसे बड़े इन्वेस्टर का भी पैसा लगा हुआ है। जैसा हमने आपको पहले बताया कि 3 महीने पहले यानी जुलाई 2023 में आईटी खड़कपुर के वरुण कुमार और ईशा मणि दीप ने इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी।
आखिर क्या है ये स्टार्टअप
अब आपको आसान भाषा में बताते हैं कि आखिर इनका काम क्या है। जैसे आपने चैट GPT का नाम तो सुना होगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में काम करता है। वैसे ही इनका स्टार्टअप Giga ML है, जो नई चीजों को समझने के साथ उनको एनालाइज करता है और नया कंटेंट देता है।
यह भी पढ़ें – SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! घर बैठे अकाउंट से लिंक कर सकेंगे अपना Aadhaar Card; जानिए तरीका
Giga ML है एक ओपन सोर्स
Giga ML एक ओपन सोर्स डाटा सिक्योरिटी पर कंट्रोल करके उनके संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में काम करता है। Giga ML में ग्राहकों की प्राइवेसी का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है, क्योंकि कंपनी का मानना है की सबसे पहले ग्राहकों की निजता जरूरी है उसके बाद ही दूसरी सर्विस आती है।
3 महीने के अंदर 30 करोड़ की फंडिग है कमाल की
Giga ML काबिल-ए-तारीफ है कि 3 महीने पहले जो स्टार्टअप शुरू हुआ था उसको आज 30 करोड़ की फंडिंग मिल रही है। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में अगर देखा जाए तो इससे जुड़े हुए स्टार्टअप अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। पिछले 6 महीना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में 26 फीसदी स्टार्टअप की ग्रोथ हुई है।