---विज्ञापन---

बिजनेस

शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोगुना बड़ा है नवी मुंबई एयरपोर्ट, म‍िल रही हैं ये खास सुव‍िधाएं

नवी मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट 1,160 हेक्‍टेयर में फैला हुआ है और एयरपोर्ट में यात्र‍ियों को एडवांस टेक्‍नोलॉजी देखने को म‍िलेगा. आइये आपको बताते हैं क‍ि यह एयरपोर्ट क्‍यों इतना खास है और यहां यात्र‍ियों को कौन सी सुव‍िधाएं म‍िलेंगी.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 6, 2025 19:54

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport) का उद्घाटन 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करने वाले हैं. इसका संचालन इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगा. यह एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुव‍िधाओं से लैस है. इसकी सुव‍िधाओं को देखकर आप यही कहेंगे क‍ि यह विलासिता का प्रतीक है.

नवी मुंबई हवाई अड्डा, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद, मुंबई का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. इस हवाई अड्डे को हाल ही में 30 सितंबर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से हवाई अड्डा लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिससे परिचालन शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.

---विज्ञापन---

गौतम अडाणी ने क‍िया न‍िरीक्षण
हाल ही में गौतम अडाणी ने नवी मुंबई हवाई अड्डे का न‍िरीक्षण क‍िया और उसका वीड‍ियो उन्‍होंने अपने एक्‍स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर पोस्‍ट क‍िया. बता दें क‍ि ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने पर सालाना 9 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक बन गया है.

---विज्ञापन---

इसे बनाने में क‍ितना क‍िया गया है न‍िवेश?
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों दोनों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें $2.1 बिलियन का निवेश किया गया है.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की क्षमता
बता दें क‍ि नवी मुंबई हवाई अड्डा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोगुना बड़ा है, क्योंकि यह 1,160 हेक्टेयर में फैला है और इसे कई चरणों में विकसित किया जा रहा है.

परियोजना का पहला चरण सालाना लगभग 2 करोड़ यात्रियों और 8 लाख टन माल की ढुलाई करने में सक्षम होगा. पूरा होने के बाद, हवाई अड्डा 9 करोड़ यात्रियों की सेवा करने और हर साल 32 लाख मीट्रिक टन (एमएमटी) से अधिक माल का प्रबंधन करने में सक्षम होगा.

म‍िलेंगी कौन सी खास सुव‍िधाएं
ऑटोमेटेड पीपल मूवर सिस्टम

हवाई अड्डे पर एक ऑटोमेटेड पीपल मूवर सिस्टम (एपीपी) होगा जो सभी टर्मिनलों को भूमिगत सुरंगों के जर‍िए जोड़ेगा. इस सुविधा से यात्रियों को किसी भी टर्मिनल पर चेक-इन करने में मदद मिलेगी और उनका सामान स्वचालित रूप से सही टर्मिनल पर भेज दिया जाएगा.

वॉटर टैक्सियां
वॉटर टैक्सियां पास के तारघर से चलेंगी और अटल सेतु ब्र‍िज (Atal Setu bridge) के बनने से सड़क मार्ग से पहुंच और भी बेहतर हो जाएगी.

कनेक्‍ट‍िव‍िटी
नवी मुंबई हवाई अड्डा सड़क, रेल और जलमार्ग सहित कई परिवहन साधनों से जुड़ा होगा.

गोल्ड लाइन मेट्रो
अधिकारी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे जोड़ने के लिए एक नई “गोल्ड लाइन” मेट्रो शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं.

एआई-संचालित निगरानी
हवाई अड्डे पर निगरानी के लिए एडवांस तकनीक होगी, जिसमें सुरक्षित और तेज चेक-इन के लिए एआई-संचालित निगरानी प्रणाली और बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग शामिल होगी.

First published on: Oct 06, 2025 07:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.