Fixed Deposit Interest Rates: महंगाई की मार से आम आदमी काफी परेशान है। आज के टाइम में हर व्यक्ति अपने बुरे समय और परिवार के लिए बचत करने की पूरी कोशिश करता है लेकिन परेशान रहता है कि अपनी बचत का पैसा कहां लगाएं जिससे ब्याज भी अच्छा मिले। ऐसे में चलिए आपको उन प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक्स के बारे में बताते हैं जो अच्छी ब्याज दर दे रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक
ये बैंक FD जितने सालों की है उसके आधार पर 3 से 7.2 प्रतिशत के बीच में ही ब्याज देता है। अगर आपकी FD का टाइम 15 महीने से 2 साल है और उसपर आपको ये बैंक ज्यादा से ज्यादा 7.20 का ब्याज ही देगा। जब 2 साल से 5 साल होगा तो ब्याज दर 7 फीसदी होगी और जब FD का समय 1 साल से 15 महीने के बीच होगा तो 6.7 प्रतिशत तक की ब्याज दर मिलेगी।
यह भी पढ़ें: कंपनी भेज रही है विदेश तो टैक्स देना होगा या नहीं? ज़रूर पढ़ें ये खबर
एसबीआई
FD के कार्यकाल के आधार पर आपको ये बैंक 3.5 से 7 फीसदी की ब्याज दर देता है। अगर FD 2 से 3 सालों की है तो ब्याज ज्यादा-से-ज्यादा 7 फीसदी की दर तक मिलता है। वहीं अगर आप 3 से 5 साल के बीच की FD करवाते हैं 6.75 परसेंट की ब्याज दर, 5 से 10 साल में 6.5 परसेंट की ब्याज दर और आखिर में 1 से 2 साल के अंदर की FD करवाने में हर साल 6.8 परसेंट की ब्याज दर मिलती है।
एचडीएफसी बैंक
ये बैंक हर साल 3 से 7.25 फीसदी की रेंज के अंदर-अंदर का ब्याज ऑफर करता है। जहां सबसे कम ब्याज दर 3-4.25 फीसदी है वहीं सबसे ज्यादा ब्याज दर 7-7.25 फीसदी है। जब FD में पैसे जमा करने का समय 2 साल 11 महीने से 35 महीने होगा तो बैंक 7.25 परसेंट पर ब्याज देगा। जब ये समय 4 साल 7 महीनों से 55 महीने होगा तो 7.20 परसेंट का ब्याज मिलेगा और जब ये समय 1 साल से 15 महीने होगा तो FD के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.6 परसेंट मिलेगा।
कोटक महिंद्रा बैंक
इस बैंक से FD करवाने पर आपको टाइम के आधार पर 4 से 7.25 फीसदी तक की ब्याज दर मिलती है। 365 दिनों से 2 सालों के अंदर-अंदर वाली FD में आपको ज्यादा से ज्यादा 7.25 परसेंट की ब्याज दर मिलती है। 180 दिनों वाली पर 7 परसेंट, 2-3 साल वाली पर भी 7 परसेंट, 3 से 4 सालों के बीच वाली पर 6.5 परसेंट और 4 से 7 साल के बीच की FD पर आपको 6.25 फीसदी तक की ब्याज दर मिलती है।
यह भी पढ़ें: Paytm से पैसे वसूलने वाले दुकानदार ध्यान दें, 15 मार्च के बाद सर्विसेज जारी रहेंगी या नहीं?
बैंक ऑफ बड़ोदा
FD कितने सालों की है उसके आधार पर यह बैंक 4.25 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच ही ब्याज दर देता है। 2 से 3 साल की FD पर जहां 7.25 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी तो 399 दिनों वाली FD पर 7.15 परसेंट तक का सालाना ब्याज मिलेगा। बैंक आपको 360 दिनों पर 7.10 फीसदी की ब्याज दर और 1 से 2 साल के टाइम में 6.85 प्रतिशत की ब्याज दर देगा।










