Locate Nearest Aadhaar Seva Kendra On Bhuvan Aadhaar Portal: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो भारत में सरकारी से लेकर प्राइवेट कामों में काफी इस्तेमाल होता है। सरकार आए दिन जनता को उनके आधार अपडेट करने को कहती रहती है। पहले यह काम कुछ कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आसान से हो जाता था लेकिन ऐसे सेंटर अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इस वजह से UIDAI द्वारा भुवन आधार पोर्टल लॉन्च किया गया है जिससे पास के आधार सेंटर की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
आपको बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की संख्या कम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भुवन आधार पोर्टल (Bhuvan Aadhaar Portal) को खासतौर पर आधार सेंटर की जानकारी देने के लिए ही डिजाइन किया गया है।
You can now easily locate your nearest #AadhaarSevaKendra or #AadhaarCentre by using the Bhuvan Aadhaar Portal.
---विज्ञापन---Click here: https://t.co/3Kkp70Kl23 pic.twitter.com/s5GABEa1fA
— Aadhaar (@UIDAI) May 15, 2024
भुवन आधार पोर्टल से आधार केंद्र कैसे ढूंढें?
- सबसे पहले भुवन आधार पोर्टल वेबसाइट https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाना होगा।
- “Centres Nearby” टैब पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- “Location” फील्ड में अपनी वर्तमान लोकेशन डालें। आप अपना पता, पिन कोड और बाकी डिटेल्स भी भर सकते हैं।
- “Radius” फील्ड में, किलोमीटर में वह दायरा डालें जिसके अंदर आप नामांकन केंद्र ढूंढना चाहते हैं।
- अब “Search” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर पोर्टल मांगे दायरे में केंद्रों की एक लिस्ट दिखा देगा जिसमें से आप अपने लिए सही केंद्र चुन सकते हैं।
कितने तरीकों से मिल सकती है आधार सेंटर की जानकारी?
- सर्च बाय पिन
- आधार सेंटर नियर मी
- सर्च बाय स्टेट
- सर्च बाय आधार सेंटर
क्या है भुवन आधार पोर्टल?
यह पोर्टल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो की मदद से तैयार किया गया है। इसपर लोकेशन की सर्विस इसरो की तरफ से ही दी जा रही है। पोर्टल पर एक मैप है जिसमें आधार सेंटर की संख्या और लोकेशन के बारे में डिटेल दी गई है। इससे आप अपने पिन कोड या पोस्टल कोड के जरिए भी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं।