FASTag Latest Update: रोजाना टोल पार कर एक जगह से दूसरी जगह सफर तय करने वाले लोग ज्यादातर फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अपडेट के अनुसार, अगर आपने अपनी कार की फास्टैग केवाइसी नहीं करवाई है तो जल्द करा लें। 31 मार्च के बाद बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक द्वारा डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने पर भी पेमेंट नहीं हो पाएगा। जानें फास्टैग KYC करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस।
हाल ही में, NHAI द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक फास्टैग KYC प्रोसेस पूरा करने को कहा गया है। फास्टैग डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट न हो जाए इसलिए 31 मार्च से पहले अपनी फास्टैग केवाईसी अपडेट जरूर करवा लें। अगर आप फास्टैग केवाईसी करवाना चाहते हैं, तो आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन हैं।
कार के फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई है तो आज ही कराए
◆ 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे
---विज्ञापन---◆ इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा#Fastag | #KYC | Fastag pic.twitter.com/NqjX91rl9v
— News24 (@news24tvchannel) March 23, 2024
फास्टैग केवाईसी करवाने का ऑनलाइन प्रोसेस
- सबसे पहले फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाना होगा।
- इसके बाद केवाईसी ऑप्शन पर जाएं।
- कस्टमर टाईप पर क्लिक करें।
- बाद में, डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करके केवाईसी अपडेट प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें।
- यहां जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और अपना पता भरें।
- मांगी गई जानकारी सबमिट करने से पहले सब ध्यान से चेक कर लें।
फास्टैग केवाईसी करवाने का ऑफलाइन प्रोसेस
इसके लिए व्यक्ति को बैंक जाना होगा। इस प्रोसेस में पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।
- बैंक से फास्टैग केवाईसी का फार्म लें।
- फॉर्म को भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ सबमिट कर दें।
- बैंक द्वारा फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा।
- अंत में व्यक्ति को ईमेल और एसएमएस के जरिए नोटिफिकेशन मिल जाएगा।