Elon Musk Faces Financial Loss Due To Antisemitic Tweet: एलन मस्क एक बार फिर विवादों में हैं। वे जब से एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक बने हैं, तब से सुर्खियों में बने हुए हैं। अब वे एक्स पर यहूदी विरोधी पोस्ट (Elon Musk’s Antisemitic Post) का समर्थन करके काफी बुरे फंस गए हैं। उन्हें अरबों का नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि एप्पल, डिज्नी और IBM ने एक्स के विज्ञापन रोक दिए हैं। एलन पर यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगा है। व्हाइट हाउस ने भी बयान जारी करके कहा कि मस्क का जवाब अस्वीकार्य है। इससे यहूदी समुदाय को खतरा हो सकता है।
Get ready to see a lot more ads for t-shirts and illegal gadgets
Apple, Disney and IBM to pause ads on X after antisemitic Elon Musk tweethttps://t.co/jwVOLMB5Dx
---विज्ञापन---— Dan Taylor (@dantaylor26) November 18, 2023
क्या लिखा था पोस्ट में, क्या कमेंट किया गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया गया कि यहूदी लोग गोरे लोगों के खिलाफ नफरत फैला रहे थे। यहूदियों की एक योजना है, जिसके जरिए वह अवैध अप्रवासियों को लाकर श्वेत श्रेष्ठता को कमजोर करना चाहते हैं। यह विचार जिस व्यक्ति ने दिया था, वह साल 2018 में पिट्सबर्ग में यहूदी प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी का दोषी पाया गया था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। एलन मस्क ने इस ट्वीट का समर्थन करते हुए कमेंट किया कि यह ‘बिल्कुल सच’ है। इसके बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने बयान जारी करके पोस्ट और कमेंट की निंदा करते हुए अपना पक्ष रखा।
अमेरिका ने कमेंट को प्रतिष्ठा के खिलाफ बताया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेट्स ने कहा कि हम यहूदी विरोध और नस्लवादी नफरत को बढ़ावा देने के खिलाफ है। यह अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम नफरत फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट हो। जो अमेरिकन लोगों की प्रतिष्ठा पर हमला करे। हमारे समुदाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे, उसके खिलाफ बोलें। वहीं एलन मस्क के कमेंट का रिजल्ट यह रहा कि एप्पल, इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्प, ओरेकल कॉर्प, कॉमकास्ट कॉर्प के एक्सफिनिटी ब्रांड, ब्रावो टेलीविजन ने X को दिए जाने वाले विज्ञापन रोक दिए। IBM के विज्ञापन तो हालात कंट्रोल होने तक बंद ही रहेंगे।