---विज्ञापन---

Diwali gift: दिल्ली सरकार ने अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड वर्कर्स का न्यूनतम वेतन बढ़ाया, जानें- कितनी हुई सैलरी?

नई दिल्ली: दीवाली से पहले, दिल्ली सरकार ने अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड वर्कर्स के न्यूनतम वेतन में वृद्धि की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह उनके लिए मुद्रास्फीति से राहत होगी। संशोधित मासिक वेतन एक अक्टूबर से लागू होगा। अभी पढ़ें – ‘कृपया मेरा पर परफ्यूम खरीदें, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं’: अरबपति Elon […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 13, 2022 17:00
Share :

नई दिल्ली: दीवाली से पहले, दिल्ली सरकार ने अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड वर्कर्स के न्यूनतम वेतन में वृद्धि की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह उनके लिए मुद्रास्फीति से राहत होगी। संशोधित मासिक वेतन एक अक्टूबर से लागू होगा।

अभी पढ़ें ‘कृपया मेरा पर परफ्यूम खरीदें, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं’: अरबपति Elon Musk ने ट्विटर पर किया सबको शॉक्ड

---विज्ञापन---

दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अनस्किल्ड श्रमिकों का वेतन 16,506 रुपये से बढ़ाकर 16,792 रुपये किया जाएगा, सेमी स्किल्ड श्रमिकों का 18,187 रुपये से बढ़ाकर 18,499 रुपये और स्किल्ड वर्कर्स का वेतन 20,019 रुपये से बढ़ाकर 20,357 रुपये किया जाएगा। सरकार ने इससे पहले मई में न्यूनतम वेतन में वृद्धि की थी।

सिसोदिया ने कहा, ‘न्यूनतम वेतन में वृद्धि से महंगाई के प्रतिकूल प्रभाव से पीड़ित श्रमिक वर्ग को राहत मिलेगी।’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार देश में मजदूरों को ‘उच्चतम न्यूनतम मजदूरी’ देती है। इस कदम से दिल्ली सरकार की सभी अनुसूचित रोजगार श्रेणियों में अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड और अन्य श्रमिकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे सुपरवाइजर व क्लर्क कैडर्स में भी फायदा होगा।

---विज्ञापन---

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में न्यूनतम मजदूरी पर कार्यरत लोगों को भी महंगाई भत्ते का लाभ मिलना चाहिए, जो आमतौर पर राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है।

अभी पढ़ें PPF खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसों का क्या होता है? यहां पढ़ें- सभी जानकारी

कर्मचारियों के सुपरवाइजर और क्लर्क कैडर्स के लिए न्यूनतम वेतन दरों को भी संशोधित किया गया है। गैर-मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18,187 रुपये से बढ़ाकर 18,499 रुपये और मैट्रिक के कर्मचारियों के लिए 20,019 रुपये से बढ़ाकर 20,357 रुपये कर दिया गया है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Oct 13, 2022 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें