---विज्ञापन---

बिजनेस

भारत से हुई कमाई पर Netflix से टैक्स वसूलेगी केंद्र सरकार, इसी के साथ होगी शुरू होगा ये काम

Netflix: क्या अब केंद्र सरकार Netflix से टैक्स वसूलने की तैयारी में है? इकोनॉमिक टाइम्स ने इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि भारत सरकार देश में स्ट्रीमिंग सर्विस से अर्जित Netflix Inc. की आय पर कर लगाने का विचार कर रही है। इसी के साथ एक शुरुआत होगी, जहां भारत सरकार […]

Author Edited By : Nitin Arora
Updated: May 12, 2023 16:36
netflix ad-supported plan
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Netflix: क्या अब केंद्र सरकार Netflix से टैक्स वसूलने की तैयारी में है? इकोनॉमिक टाइम्स ने इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि भारत सरकार देश में स्ट्रीमिंग सर्विस से अर्जित Netflix Inc. की आय पर कर लगाने का विचार कर रही है। इसी के साथ एक शुरुआत होगी, जहां भारत सरकार द्वारा देश में उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स सेवाएं प्रदान करने वाली विदेशी डिजिटल कंपनियों पर कर लगाना शुरू हो जाएगा। Netflix पर टैक्स लगाना इस दिशा में पहला कदम होगा। ऐसा कहा जाता है कि आयकर अधिकारियों ने माना है कि नेटफ्लिक्स का भारत में एक स्थायी प्रतिष्ठान (PE) है और इस प्रकार कर के लिए देश में अपनी आय का आकलन करने के लिए उत्तरदायी है।

रिपोर्ट के अनुसार, कर अधिकारियों ने जानकारी दी कि असेसमेंट ईयर 2021-22 में नेटफ्लिक्स के इंडियन परमानेंट इस्टैब्लिशमेंट (PE) को लगभग 6.73 मिलियन डॉलर (55.28 करोड़ रुपए) की इनकम हुई है। कर अधिकारियों ने तर्क दिया है कि नेटफ्लिक्स के पास अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को सपोर्ट करने के लिए भारत में मूल इकाई से कुछ बुनियादी ढांचा और कर्मचारी हैं, जिससे देश में पीई और कर देयता होती है।

---विज्ञापन---

2016 में शुरू हुई सर्विस

नेटफ्लिक्स ने 2016 में भारत में अपनी स्ट्रीमिंग सेवाएं शुरू कीं और वर्तमान में देश में इसके 6 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने FY21 में 1,529.36 करोड़ रुपये के सकल राजस्व पाया। नेटफ्लिक्स इंडिया ने साल-दर-साल कुल देखने के घंटों में 30% की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक साल पहले वित्त वर्ष 21-22 में राजस्व 25% बढ़ा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ओवर-द-टॉप (OTT) सेवाओं पर खर्च किए जाने वाले समय के हिसाब से भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में ओटीटी बाजार के लिए सब्सक्रिप्शन आय 2024 तक 3 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---
First published on: May 12, 2023 04:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.