---विज्ञापन---

बिजनेस

महंगाई भत्ते पर आ सकती है बड़ी खबर, कितना DA बढ़ने की उम्मीद करें कर्मचारी?

Dearness Allowance News: केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारक DA में वृद्धि के घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उनका इंतजार कल खत्म हो सकता है। सरकार 5 मार्च को महंगाई भत्ते को लेकर घोषणा कर सकती है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 4, 2025 10:33
Dearness Allowance Increase
Dearness Allowance Increase

Dearness allowance: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में इजाफे का ऐलान कल कर सकती है। अभी देश में 7वां वेतन आयोग लागू है। सरकार ने 8वें आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। 7वें वेतन आयोग के तहत DA/DR साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से। इस साल यानी 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होनी है, जिसकी आधिकारिक घोषणा कल यानी 5 मार्च को हो सकती है।

DA और DR में क्या है अंतर?

महंगाई भत्ता (DA) वर्तमान सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। जबकि, पेंशनर्स के लिए यह महंगाई राहत (DR) कहलाता है। इसकी कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर की जाती है। सरकार हर छह महीने में AICPI के औसत डेटा को ध्यान में रखते हुए DA और DR की दरें निर्धारित करती है। इस तरह साल में दो बार कर्मचारियों को बढ़े हुए DA का तोहफा मिलता है।

---विज्ञापन---

14 मार्च को है Holi

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कल होने वाली मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद DA की घोषणा की जा सकती है। इस साल होली 14 मार्च को है, ऐसे में इसकी काफी ज्यादा संभावना है कि कल DA में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी जाए। केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारक इस ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। DA यानी महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा, इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं। इसमें 2% वृद्धि की संभावना ज्यादा बताई जा रही है।

क्या है संभावना?

जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के AICPI के आंकड़े यह तय करेंगे कि जनवरी 2025 में DA/DR में कितनी बढ़ोतरी होगी। श्रम ब्यूरो के अनुसार, दिसंबर 2024 के लिए AICPI 0.8 अंक गिरकर 143.7 हो गया है। महंगाई में आई कमी के चलते DA में इस बार 2% की बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। जबकि पहले तीन फीसदी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही थी। बता दें कि मौजूदा समय में 53 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा है।

---विज्ञापन---

पहले कितनी वृद्धि?

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) का जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक का डेटा बता रहा था कि जनवरी 2025 में DA/DR में कम से कम 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन दिसंबर का डेटा जारी होने के बाद इसकी संभावना कम हो गई है। सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में DA 3% बढ़ाया था, जिससे बाद यह 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 फीसदी हो गया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में 3 से 4% वृद्धि का भी अनुमान जताया गया है।

यह भी पढ़ें – Stock Market Crash: क्या वाकई सरकार की यह ‘गलती’ है बाजार की बर्बादी का कारण?

कितना इजाफा संभव?

यदि जनवरी 2025 के लिए DA में 2% की वृद्धि की जाती है, तो एंट्री लेवल के कर्मचारी, जिनका न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है उन्हें 360 रुपये का फायदा हो सकता है। जबकि पेंशनभोगियों के लिए, वृद्धि 180 रुपये होगी, क्योंकि उनकी न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये है। इसी तरह, 3 प्रतिशत वृद्धि होने पर उनकी मंथली सैलरी 540 रुपये बढ़ सकती है। इस लिहाज से देखें तो 2% की बढ़ोतरी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को ज्यादा खुश नहीं कर पाएगी।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 04, 2025 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें