---विज्ञापन---

बिजनेस

Nifty को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी, अभी आ सकती है इतने अंकों की गिरावट

Nifty fall 2025: शेयर बाजार में लगातार आ रही गिरावट से परेशान निवेशकों की चिंता और बढ़ सकती है। एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट बीजू सैमुअल ने निफ्टी की चाल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 3, 2025 16:47
share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

Stock Market News: शेयर बाजार में लगातार आ रही गिरावट के बीच एक अहम सवाल यह है कि आखिर मार्केट और कितना नीचे जाएगा? एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट बीजू सैमुअल का मानना है कि निफ्टी 2500 अंक और गिर सकता है। उनका कहना है कि निफ्टी में अभी गिरावट जारी रह सकती है और यह 20,000 या उससे भी नीचे भी पहुंच सकता है। 19,500 के लेवल पर जाकर उसे सपोर्ट मिल सकता है।

हाई लेवल से 16% डाउन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सितंबर 2024 में 26,277 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था, तब से अब तक यह 16% से अधिक गिर चुका है। ऐसे में अगर चार्टिस्ट बीजू सैमुअल का अनुमान सही साबित होता है, तो निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें चौड़ी हो जाएंगी। CNBC-TV18 के साथ बातचीत में एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट ने कहा कि मौजूदा गिरावट बेयर मार्केट की पहली लहर का संकेत है और ऐसा 18 से 24 महीनों तक जारी रह सकता है।

---विज्ञापन---

कमजोर रहेगा प्रदर्शन

बीजू सैमुअल का कहना है कि मार्केट को वापसी करने में लंबा समय लग सकता है। उनका यह भी कहना है कि वैश्विक बाजारों की तुलना में भारत का प्रदर्शन अब कमजोर रह सकता है। सैमुअल ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आएगी और पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद एक बार फिर मजबूती देखने को मिलेगी। हालांकि, भारत के लिए तस्वीर अब थोड़ी अलग है। बीते चार सालों में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब ग्लोबल बाजारों की तुलना में इसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रह सकता है।

यह भी पढ़ें – Stock Market Crash: क्या वाकई सरकार की यह ‘गलती’ है बाजार की बर्बादी का कारण?

---विज्ञापन---

IT में लौटेगी तेजी

एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट बीजू सैमुअल को IT सेक्टर की मजबूती पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 16 से 18 महीनों के लिए यह सेक्टर एक ‘सेफ हेवन’ साबित हो सकता है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 13 दिसंबर 2024 को अपने हाई लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन वहां से अब तक इसमें 19% की गिरावट आ चुकी है। सैमुअल का मानना है कि अमेरिकी शेयर बाजार की मजबूती के कारण आईटी शेयरों में दोबारा तेजी आ सकती है।

आज कैसा रहा हाल?

शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में मार्केट ग्रीन लाइन पर दिखाई दे रहा था और ऐसा लग रहा था कि बाजार पर दबाव कुछ कम होगा। लेकिन थोड़ी ही देर में मार्केट फिर से बेपटरी हो गया। सेंसेक्स 112.16 अंक लुढ़ककर 73,085.94 और निफ्टी 5.40 अंक गिरकर 22,119.30 पर बंद हुआ है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 03, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें