---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holiday: क्‍या आज 8 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक? जानें आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद

Bank Holiday: आज महीने का दूसरा शन‍िवार है. ऐसे में बैंक जाने से पहले ये जान लीज‍िए क‍ि आपका बेंक खुला है या बंद?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 8, 2025 08:44

Bank Holiday : महीने के कुछ शनिवारों को बैंक बंद रहते हैं. इसलिए लोग अक्सर सोचते हैं कि क्या शनिवार को बैंक बंद (Bank Holiday Today) रहते हैं. आज, 8 नवंबर, शनिवार है. इसलिए लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या आज बैंक बंद रहेंगे.

आज बैंक बंद है या नहीं?
8 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है. RBI के नियमों के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. इसलिए, आज भी देशभर के बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में बैंक कब-कब बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

1 द‍िसंबर से यहां लागू होगा नया चालान स‍िस्‍टम, जानें क्‍या बदल रहा है?

बैंक बंद होने पर अपने जरूरी काम कैसे निपटाएं?
अगर आपके राज्य में किसी खास दिन बैंक बंद हैं, लेकिन आपको कोई जरूरी बैंकिंग काम है, तो आप उसे घर बैठे निपटा सकते हैं. इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट सेवा की जरूरत होगी. आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम मशीनों का इस्तेमाल करके कई जरूरी बैंक काम कर सकते हैं, जैसे पैसे निकालना, पैसे ट्रांसफर करना आदि. हालांकि, कुछ काम सिर्फ बैंक जाकर ही पूरे किए जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

नवंबर में राज्यवार बैंक होलीडे
कई राज्यों ने क्षेत्रीय त्योहारों और स्थानीय समारोहों से संबंधित बैंक अवकाश घोषित किए हैं। ये इस प्रकार हैं:

शनिवार, 8 नवंबर: दूसरा शनिवार होने के अलावा, कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में कनकदास जयंती और अन्य क्षेत्रीय अवकाश भी हैं.

नोएडा और गुरुग्राम में आज महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्‍या है भाव

मंगलवार, 11 नवंबर: सिक्किम में बैंक ल्हाबाब दुचेन के अवसर पर बंद रहेंगे.

नवंबर में, अन्य महीनों की तुलना में अपेक्षाकृत कम राष्ट्रीय बैंक अवकाश होंगे, लेकिन क्षेत्रीय त्योहारों के कारण कुछ राज्यों में अवकाश रहेंगे. इन राज्यों में बैंक शाखाएं बैंकिंग कार्यों, लेन-देन शेड्यूलिंग और ग्राहक सेवाओं के लिए बंद रहेंगी.

First published on: Nov 08, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.