---विज्ञापन---

Android यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द करें फोन अपडेट नहीं तो…

सरकार ने बताया है कि Android 13 से नीचे फोन के लिए हैकिंग आसानी से की जा सकती है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखें।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 14, 2023 20:00
Share :
Android 13, android critical warning,
Photo Credit: Google

Android Critical Warning: अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो जरा आराम से यह खबर पढ़ें, क्योंकि हो सकता है कि आने वाले समय में किसी बड़ी समस्या से आप बच जाएं। दरअसल आईटी एंड इनफार्मेशन मिनिस्ट्री ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अगर आपके फोन में एंड्रॉयड 13 से पुराने वर्जन हैं, तो फिर थोड़ा सा सचेत हो जाइए, क्योंकि कोई भी आपको आसानी से हैक कर सकता है।

एंड्रायड 13 के नीचे वर्जन पर है खतरा

मिनिस्ट्री ने बताया है कि एंड्रायड 13 से नीचे के सभी वर्जन में कई सॉफ्टवेयर खामियां सामने निकल कर आ रही हैं। जिसकी वजह से हैकर्स अपना कोड, इंस्टॉल डिवाइस का एक्सेस यहां तक कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। जिन एंड्रॉयड वर्जन के लिए अलर्ट जारी किया गया, उसमें एंड्रॉयड 1,1 एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 12 L और एंड्रॉयड 13 हैं।

---विज्ञापन---

हार्डवेयर में भी निकली है खामियां

आपको बता दें एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 में सॉफ्टवेयर के साथ-साथ हार्डवेयर में भी सरकार ने कमियां निकाली हैं। जिसमें मीडियाटेक, क्वालकॉम के जैसे कंपोनेंट शामिल हैं। वहीं अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें गूगल प्ले सिस्टम से लेकर सिस्टम फ्रेमवर्क तक में गड़बड़ी पाई है।

गूगल ने दी सफाई

हालांकि इस अलर्ट के बाद ही गूगल ने अपनी तरफ से अपडेट दिया है। उसने कहा है कि हम अपडेट के जरिए आपके फोन के सॉफ्टवेयर को ठीक कर देंगे। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। साथ में एक एडवाइजरी भी जारी की है कि अगर आपने अभी तक अपना फोन अपडेट नहीं किया है तुरंत अपडेट कर लें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bikanervala ‘काका जी’ ने स्वाद को इमोशन में बदला, बाल्टी से भुजिया बेचकर खड़ी की 2300 करोड़ की कंपनी

कैसे रखें फोन को सेफ

अपने फोन को हमेशा अपडेट करते रहें। समय-समय पर गूगल पेच अपडेट लाता रहता है, जिससे फोन की कमियां दूर हो जाती है। साथ में किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। गूगल प्ले के अलावा किसी और प्लेटफॉर्म से ऐप को डाउनलोड ना करें।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 14, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें