---विज्ञापन---

इस बड़े बिजनेसमैन की बेटी ने छोड़ा अपना शौक, कारण जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Ananya Birla quits Music to Focus on Business : देश के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी ने अपने शौक को अलविदा कह दिया है। यह जानकारी उनकी बेटी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि अब वह अपना फोकस दूसरी जगह लगाएंगी। पोस्ट में उन्होंने अपने फैन को शुक्रिया भी कहा है।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 7, 2024 09:30
Share :
Ananya Birla
Ananya Birla

Ananya Birla quits Music to Focus on Business : बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी के बच्चों के शौक अपने पैरेंट्स से बिल्कुल अलग होते हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें बच्चों ने अपने पैरेंट्स के नक्शे कदम पर न चलकर अपनी अलग राह चुनी। इसी कड़ी में एक नाम है अनन्या बिरला का। अनन्या बिरला म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं। उनके कई म्यूजिक एल्बम आ चुके हैं। अब उन्होंने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उनकी इस पोस्ट पर अरमान मलिक, बॉबी देओल समेत कई सेलिब्रिटी ने रिएक्शन देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इस बिजनेसमैन की बेटी हैं अनन्या

अनन्या बिरला देश के जाने-माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी हैं। अनन्या का म्यूजिक इंडस्ट्री से शौक किसी से छिपा नहीं है। अनन्या सिंगर हैं और उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में कई गाने गाए हैं। अनन्या ने फेमस सिंगर अरमान मलिक के साथ भी गाना गाया है। वह इस इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से हैं। साथ ही वह फैशन इंडस्ट्री से भी जुड़ी रही हैं।

---विज्ञापन---

अब इस काम पर करेंगी पूरा फोकस

अनन्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह अब म्यूजिक इंडस्ट्री से विदा ले रही हैं और अपना पूरा फोकस पूरी एनर्जी के साथ बिजनेस पर करेंगी। अनन्या ने पोस्ट में लिखा है कि उनके लिए म्यूजिक और बिजनेस के बीच में बैलेंस बनाना काफी मुश्किल हो रहा था। अनन्या ने सिंगिंग छोड़ने को काफी मुश्किल भरा डिसिजन बताया और उन फैन्स को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके म्यूजिक का पसंद किया। उन्होंने कहा कि देश में टैलेंट की कमी नहीं है। एक दिन वह ऐसे इंग्लिश म्यूजिक को पसंद करेंगी जिसे देश के किसी शख्स ने बनाया हो।

यह भी पढ़ें : घर या लॉकर? जानें- ज्वेलरी कहां रखने में है फायदा

बिजनेस में रही है भागेदारी

ऐसा नहीं है म्यूजिक इंडस्ट्री में रहते हुए अनन्या बिजनेस पर ध्यान न देती हों। इस दौरान भी वह बिरला समूह के कामकाज को भी संभालती रही हैं। वह स्टार्टअप स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फाउंडर हैं। उनकी इस कंपनी ने पिछले साल सचिन बंसल की कंपनी चैतन्य इंडिया का अधिग्रहण किया था। उन्होंने यह सौदा करीब 1500 करोड़ रुपये में किया था। अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे और सैईद बिजनेस स्कूल जैसे संस्थानों से पढ़ाई की है।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: May 07, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें