---विज्ञापन---

Air India का New Year Gift, डोमेस्टिक फ्लाइट में मिलेगी फ्री Wi-Fi कनेक्टिविटी

Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट से एक शहर से दूसरे शहर जाने वालों को अब फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। एयरलाइन ने घरेलू उड़ानों में वाई-फाई की शुरुआत 1 जनवरी से कर दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 1, 2025 16:45
Share :
Air India Flight

Wi-Fi connectivity on Domestic Flights: टाटा समूह की एयरलाइन ‘एयर इंडिया’ ने अपने यात्रियों को नए साल का ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। एयर इंडिया ने 1 जनवरी, 2025 को बताया कि वह डोमेस्‍ट‍िक रूट पर फ्लाइट में वाई-फाई सुविधा शुरू करने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है। इसका मतलब है कि अब आप एयर इंडिया के विमान में उड़ते हुए भी अपने फोन पर इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे।

इन विमानों में मिलेगी सुविधा

एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने डोमेस्‍टि‍क फ्लाइट में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी देना शुरू कर दिया है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाली भारत की पहली एयरलाइन बन गई है। कंपनी की तरह से बताया गया है कि एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321नियो विमान के यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते हुए इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stock Market के लिए साल की अच्छी शुरुआत, 2025 में कितने दिन बंद रहेगा बाजार?

क्या-क्या कर पाएंगे?

टाटा समूह की एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों के लिए घरेलू हवाई सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब एयर इंडिया के यात्री 10,000 फीट से ऊपर की उड़ान पर भी ब्राउज‍िंग कर सकेंगे, सोशल मीडिया चेक कर सकेंगे, इंटरनेट से जुड़े दूसरे कामकाज कर सकेंगे और अपनों को मैसेज भी भेज सकेंगे। लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड वाले स्मार्टफोन पर फ्री में वाई-फाई एक्सेस किया जा सकेगा।

लंबे समय से था इंतजार

एयर इंडिया पहले से ही कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा दे रही है। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर की उड़ानों में वाई-फाई सर्विस मौजूद है। एयरलाइन ने उम्मीद जताई क‍ि यात्र‍ियों को उसका यह न्यू ईयर गिफ्ट पसंद आएगा। बता दें कि उड़ान के दौरान इंटरनेट सर्विस नहीं होने से यात्रियों के लिए टाइम पास करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लंबे समय से घरेलू फ्लाइट में इसे शुरू करने की मांग चल रही थी।

AI फ्लाइट में कैसे इस्तेमाल करें वाई-फाई?

  • अपनी डिवाइस पर Wi-Fi एनेबल करने के लिए सेटिंग पर जाएं।
  • इसके बाद एयर इंडिया ‘वाई-फाई’ नेटवर्क को स‍िलेक्‍ट करें।
  • एयर इंडिया पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने पर अपना PNR और अंतिम नाम दर्ज करें।
  • इसके बाद आप फ्री इंटरनेट का आनंद लें पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 01, 2025 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें