Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जोधपुर जिले में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के सफल संचालन की घोषणा की है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के अनुसार, इस परियोजना का निर्माण एजीईएल की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव लिमिटेड की ओर से किया गया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
AGEL की स्थिति हुई मजबूत
इसके साथ ही इस नए विकास से AGEL की कुल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़कर 11,434 मेगावाट हो गई है। जिससे सस्टेनेबल एनर्जी प्रोडक्शन में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है। कंपनी के मुताबिक, सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद 11 दिसंबर 2024 को रात 11:45 बजे प्लांट को चालू घोषित करने के निर्णय को अंतिम रूप दिया गया।
#Adani Green Energy Limited (“AGEL”) has commissioned a 250 MW solar power project at Badi Sid, District: Jodhpur, Rajasthan. pic.twitter.com/Klkkz8klQp
— Arise Investments (@arise_ine) December 12, 2024
---विज्ञापन---
अक्षय ऊर्जा की पहल को मिलेगा बढ़ावा
इस सौर परियोजना को शामिल करने से देशभर में अक्षय ऊर्जा की पहल को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इससे AGEL का देश की सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी में योगदान देने के लिए कमिटमेंट का भी पता चलता है। कंपनी ने BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड सहित स्टॉक एक्सचेंजों से इस मील के पत्थर पर ध्यान देने का अनुरोध किया है।
अडानी समूह के शेयरों में तेजी
इस खुशखबरी के बाद अडानी समूह के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसमें सबसे बड़ी तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक में देखने को मिली है। शेयर 8.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,248.90 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। न केवल अडानी ग्रीन एनर्जी बल्कि अडानी ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है।