---विज्ञापन---

बाहर बरसात, अंदर उमस? तो AC को इस टेंपरेचर और मोड के साथ करें यूज; कमरा हो जाएगा Cool-Cool

AC Using Tips in Rainy Season: बारिश होने से कमरे में उमस हो गई है? तो ऐसे में आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान आपको सही मोड और सही तापमान का ख्याल रखना होगा। इसके अलावा एक बात का भी खास ख्याल रखना होगा, जो आपके एसी को खराब होने से बचा सकेगा।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 13, 2024 10:25
Share :
AC Using Tips in Rainy Season
बरसात में एसी कैसे चलाये

AC Using Tips in Rainy Season: ऊफ ये बरसात और अंदर घर में हो रही उमस से, क्या आप भी परेशान हैं? समझ नहीं आ रहा कि एयर कंडीशनर को चलाना है या बंद रखना है? या फिर आप भी बारिश के मौसम में AC तो चलाना चाहते हैं लेकिन किस तरह, किस तापमान और किस मोड पर चलाएं? इसे लेकर थोड़े कन्फ्यूज हैं? बारिश में AC किस तरह से चलाया जाए जिससे ये खराब भी न हो? ये जानना चाहते हैं? अगर हां, तो आइए आपको बरसात में एयर कंडीशनर चलाने की टिप्स बताते हैं जिससे आपको गर्मी में राहत मिल सकेगी और एसी भी खराब होने से बच सकेगा। आइए एयर कंडीशनर चलाने की टिप्स एंड ट्रिक्स (AC Tips and Tricks) के बारे में जानते हैं।

बरसात के मौसम में AC का कैसे रखें ख्याल?

AC को बरसात में चलाया जा सकता है, लेकिन इसे चलाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे- आप किस मोड पर एयर कंडीशनर को बारिश के दौरान चला रहे हैं? फिल्टर साफ है या फिर नहीं? साथ ही किस तापमान के साथ एसी चला रहे हैं? इसके अलावा एसी में धूल-मिट्टी तो नहीं जम रही? बाहर लगा आउटपुट डिवाइस सही से चल रहा है या नहीं?

बारिश के मौसम में AC को किस टेंपरेचर पर चलाए?

अगर आप भी एसी को बारिश के मौसम में चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही टेंपरेचर को सिलेक्ट करना होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो बरसात के मौसम में AC का तापमान 24 या 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए। ऐसे में एसी से रूम ठंडा भी रहेगा। ऐसे में कमरे की उमस भी दूर होगी।

ये भी पढ़ें- इस कारण ठंडी हवा देना बंद कर देता है AC, ऐसे पाएं राहत

बरसात के मौसम में किस मोड पर चलाएं AC?

बरसाती मौसम में एसी को चलाने के लिए एक Rainy Mode होता है। आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर कमरे में उमस बढ़ती जा रही है तो ऐसे में आपके एसी के रिमोट में ड्राई मोड होगा, उसे सेलेक्ट करें। इस मोड को ह्यूमिड लोकेशन मोड (dehumidification mode) के नाम से देख सकते हैं। इस मोड से नमी दूर होती है और कमरे में कूलिंग होने लगती है।

इस बात का रखें ख्याल, नहीं खराब होगा एसी!

बरसात के सीजन में एसी का यूज कर रहे हैं और आपके यहां इस दौरान बिजली भी बहुत जाती है तो एक बात का खास ध्यान रखें। बिजली जाने से फ्लक्चुएशन अधिक होता है और ऐसे में AC को बंद करने के लिए रिमोट नहीं बल्कि सीधे स्विच का यूज करें। ऐसे में एसी खराब होने से बच सकेगा।

ये भी पढ़ें- Electricity Bill Reduce Tips: AC चलाने पर भी आएगा कम बिजली बिल!

First published on: Jul 13, 2024 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें