Abhishek Sharma Net Worth in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्लेबाज एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में आज भारत की ओर से ओपनिंग बैट्समैन हैं. यह मैच पाकिस्तान के साथ दुबई में खेला जा रहा है. 24 साल के खिलाड़ी अभिषेक आज भारतीय क्रिकेट का तेजी से उभरती सितारा हैं और 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू करके अब तक कई शानदार पारियां खेलकर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके है.
वहीं अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान के खिलाफ एक ही मैच खेला है. यह मैच एशिया कप 2025 का सुपर फोर मुकाबला था, जो 21 सितंबर 2025 को दुबई में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. अब देखना ये है की आज फाइनल में अभषेक शर्मा क्या कमल दिखते हैं, इस बीच आइये क्रिकेटर की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं…
Asia Cup 2025: मैदान पर जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए साहिबजादा फरहान, लाइव मैच में कर दी घटिया हरकत
पंजाब के अमृतसर में है पैतृक घर
भारतीय क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की संपत्ति (प्रॉपर्टी) के बारे में सार्वजनिक रूप से सीमित जानकारी है, क्योंकि वे अपनी पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL अनुबंध, BCCI केंद्रीय अनुबंध, घरेलू क्रिकेट, स्पॉंसरशिप और अन्य सोर्स से अभिषेक शर्मा को आय होती है. बता दें कि अभिषेक शर्मा का पैतृक घर पंजाब के अमृतसर में है, जो करीब 2 से 3 करोड़ का बताया जाता है और जहां उनका परिवार रहता है.
Suryakumar Yadav नहीं बल्कि एशिया कप खेल रही टीम के यह खिलाड़ी हैं सबसे अमीर, इतनी है नेट वर्थ
अभिषेक शर्मा की आय के स्रोत
IPL के लिए अनुबंध से अभिषेक शर्मा को करीब 14 करोड़ की इनकम हुई. सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक को IPL 2025 के लिए रिटेन किया था. 55 लाख से शुरुआत होने के बाद साल 2022 में अभिषेक को 6.5 करोड़ में खरीदा गया था. BCCI के साथ अनुबंध से अभिषेक को करीब 1 करोड़ प्रति वर्ष इनकम होती है.
वहीं हर T-20 मैच के लिए अभिषेक को अतिरिक्त 3 लाख रुपये फीस मिलती है. पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे आदि घरेलू क्रिकेट खेलने से अभिषेक को 20 से 30 लाख प्रति वर्ष इनकम होती है. स्पॉंसरशिप और ब्रांड, सोशल मीडिया, विज्ञापनों से अभिषेक को 6 से 8 लाख प्रति वर्ष इनकम होती है.