---विज्ञापन---

बिजनेस

Aadhaar card update: क्‍या अब आधार कार्ड में पति या पिता का नाम दिखाना जरूरी नहीं! जानें सच्‍चाई

आधार कार्ड में प‍िता या पत‍ि का नाम देना होता है. क्‍या अब इस न‍ियम को बदल द‍िया गया है? क्‍या अब अपने पत‍ि या प‍िता का नाम जरूरी नहीं है ? जानें सच्‍चाई क्‍या है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 24, 2025 16:04

Aadhaar card latest update: डिजिटल इंडिया के इस दौर में, आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला यह कार्ड पहचान और पते का प्रमाण देता है. बैंकिंग, सरकारी लाभ, सब्सिडी, पेंशन, छात्रवृत्ति और सिम कार्ड समेत सैकड़ों सेवाओं के लिए इसका इस्तेमाल अनिवार्य हो गया है. नतीजतन, आधार से जुड़ी हर खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है, लेकिन बिना जानकारी की पुष्टि किए ऐसे दावों पर यकीन करना नुकसानदेह हो सकता है.

वायरल हो रहा दावा

---विज्ञापन---

हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वायरल खबर ने लोगों में भ्रम फैलाया. दावे के अनुसार, आधार कार्ड पर अब पति या पिता का नाम नहीं दिखेगा. कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि UIDAI ने अब पति या पिता के नाम वाला कॉलम हटा दिया है.

क्या है सच्चाई?

---विज्ञापन---

जब इस वायरल दावे की जांच की गई, तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. जांच में पता चला कि UIDAI ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है. हेल्पलाइन पर संपर्क करने पर एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई बदलाव लागू नहीं किया गया है और यह दावा झूठा है.

क्‍या अन‍िवार्य है प‍िता और पत‍ि का नाम

बता दें क‍ि आधार कार्ड में “केयर ऑफ” (सी/ओ) कॉलम ऑप्‍शनल है. इसका मतलब है कि व्यक्ति अपने दस्तावेजों में अपने माता, पिता या जीवनसाथी का नाम जोड़ सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है. व्यक्ति चाहें तो “सी/ओ” विकल्प को खाली छोड़ सकते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि पति या पिता का नाम पूरी तरह से हटा दिया गया है; बल्कि, यह पूरी तरह से ऑप्‍शनल हो गया है.

इस पूरे मामले की जांच से पता चलता है कि आधार कार्ड में पति या पिता का नाम शामिल होने की वायरल खबर फर्जी है. यूआईडीएआई ने ऐसी कोई घोषणा या बदलाव नहीं किया है.

First published on: Oct 24, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.