---विज्ञापन---

Aadhaar Card में नाम, पता और DOB बदलना अगले साल तक मुफ्त! ये है Free Update की नई तारीख

Aadhaar Card Free Update Last Date Extended: आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब आप इस डेट तक फ्री में नाम, पता आदि बदल सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 13, 2023 14:13
Share :
Aadhaar Update Last Date, Aadhaar Card Free Update Last Date Extended, Aadhaar Card Free Update Deadline, Aadhaar Update, Aadhaar Card Aadhaar update last date uidai gov, aadhaar update last date 2023, aadhar card update last date extended, aadhaar update online, uidai, last date to update aadhar card after 10 years aadhaar update status, my aadhaar,

Aadhaar Card Free Update Last Date Extended: भारत में आधार कार्ड को लोगों की पहचान के तौर पर जाना जाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए किया जाता है। ऐसे में हमारे लिए आधार में मौजूद सभी जानकारियों का सही होना जरूरी है। गलत जानकारी देना हमारे लिए ही समस्या खड़ी कर सकता है। यहां तक कि आधार में गलत जानकारी होने के कारण आपके किसी काम में भी रुकावट आ सकती है। इसलिए अगर आपके आधार कार्ड पर नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी गलत है या आपको उसमें कुछ बदलाव करवाना है तो इस काम को आप फ्री में भी कर सकते हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से मुफ्त में कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव किया जा रहा है। आधार में फ्री अपडेट की सुविधा को UIDAI पिछले काफी महीने से दे रहा है जिसके लिए आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2023 तय की गई थी, लेकिन अब इस तारीख को भी बढ़ाकर अगले साल के शुरुआती महीनों तक कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Link नहीं? कटेगा 1% नहीं कटेगा 20% TDS!

कब तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड?

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट (Aadhaar Card Free Update Deadline Extended) करने की नई तारीख 14 मार्च 2024 है। इसकी जानकारी खुद UIDAI ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर दी है। घोषणा के मुताबिक लोगों के पास आधार को मुफ्त में अपडेट करने के लिए और दिनों का समय है।

---विज्ञापन---

कैसे और कहां से फ्री में अपडेट होगा आधार कार्ड?

आधार कार्ड में अगर आप भी नाम, पता, जन्मतिथि आदि फ्री में चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आपको माय आधार पोर्टल (myAadhaar Portal) पर जाना होगा। यहां पर अपना आधार नंबर और आधार से लिंक फोन नंबर एंटर करना होगा। ओटीपी डालने के बाद आप लॉगिन कर सकेंगे और फिर आपको यहीं पर आधार में बदलाव करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा। वीडियो के जरिए आप myAadhaar Portal में कैसे फ्री अपडेट कर सकते हैं? इसके बारे में जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते है नाम या DOB? 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 13, 2023 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें