Aadhaar Card Free Update Process And Deadline: देशभर में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। इसे आम आदमी का ‘आधार’ कहते हैं। आज के टाइम में यह एक अहम डॉक्यूमेंट है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन और मकान खरीदने जैसे कई कामों में इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने का मौका न गंवाएं। UIDAI द्वारा डॉक्यूमेंट अपडेट करने की यह सुविधा फ्री में दी जा रही है।
#आधार से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए आप अपने नज़दीकी आधार केंद्र/ क्षेत्रीय कार्यालय पर जा सकते हैं।
---विज्ञापन---अपने नज़दीकी आधार केंद्र /क्षेत्रीय कार्यालय की जानकारी के लिए इस भुवन लिंक पर क्लिक करें- https://t.co/TM0HQAX4Dk pic.twitter.com/Un8rbjDMdS
— Aadhaar (@UIDAI) April 15, 2024
---विज्ञापन---
कब तक मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं आधार कार्ड?
आपको बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा 10 साल से ज्यादा टाइम पहले बनवाए गए आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की सुविधा दी गई है। हालांकि, पिछले महीने यानी मार्च में इस सर्विस के मुफ्त में इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख को 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था। अगर आप आधार कार्ड में कोई डिटेल अपडेट करवाना चाहते हैं, तो उसे अभी भी बिना कोई फीस दिए करवा सकते हैं।
कैसे अपडेट करें आधार कार्ड की डिटेल्स?
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा।
- होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाकर आगे बढ़ें।
- आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- अपनी डिटेल चेक करें और सही वाले बॉक्स पर टिक करें।
- डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सेलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
Install the latest version of #mAadhaarApp now from the Google Play Store or App Store to avail Aadhaar related services. pic.twitter.com/55cReC81i1
— Aadhaar (@UIDAI) April 9, 2024
कब देनी पड़ेगी फीस?
फ्री में अपडेट करने की ये सेवा सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर ही दी जा रही है। जो लोग आधार या CSC सेंटर्स पर जाकर इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें अपनी डिटेल्स अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी।