Yamaha XSR 155: अगर आप यामाहा की के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगले महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरू होने वाला है। 17 से लेकर 22 जनवरी तक यह चलेगा । इस एक्सपो में कई गाड़ियों को पेश किया जाएगा । और इस बार एक्सपो में Yamaha XSR 155 बाइक को भी शोकेस किये जाने की संभावना बताई जा रही है। यह एक मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल होगी। इसकी बाइक को कंपनी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं कि Yamaha की नई XSR 155 बाइक में क्या कुछ होगा खास और कितनी होगो इसकी कीमत।
इंजन और पावर
नई Yamaha XSR 155 के इंजन की बात करें तो इसमें 155cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो सकता है। इस इंजन को भारत के हर मौसम के हिसाब से सेट किया गया है ताकि परफॉरमेंस में कोई कमी ना आये। इस बाइक के फ्रेम को USD फोर्क और मोनोशॉक के जरिए सस्पेंड किया गया है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ला रही है नई 7 सीटर कार! टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नजर
डिजाइन और फीचर्स
यामाहा की नई XSR 155 बाइक का डिजाइन यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी पसंद आ सकता है। बाताया जा रहा है कि यामाहा के लिए यह एक स्पेशल बाइक है जो काफी मायने भी रखती है। यह बाइक कंपनी की ही MT-15 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे पहले से ही भारत में बनाया जा रहा है। इससे लागत और कीमत को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। नई XSR 155 का लुक सिंपल होगा जो इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। इसमें गोल हेडलाइट से लेकर टियरड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक, एक्सपोज़्ड डेल्टा बॉक्स फ्रेम और छोटे फेंडर तक दिया गया है।
कितनी होगी कीमत
यामाहा की नई XSR 155 बाइक की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सोर्स के मुताबिक इसे 1.4 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का सीधा मुकाबला टीवीएस रोनिन से होगा। कंपनी की तरफ से अभी तक इसे भारत में लॉन्च करने की किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta हुई 1.34 लाख रुपये सस्ती, लेकिन इन ग्राहकों को ही मिलेगा फायदा