टू-व्हीलर हो या फोर व्हीलर, अगर आप बेहतर माइलेज की उम्मीद करते हैं, तो आपको गाड़ी की सर्विस पर पूरा ध्यान देना जरूरी है। एक भी सर्विस मिस होने अर्थ है वाहन को नुकसान होना। रेगुलर सर्विस से वाहन की बॉडी से लेकर इंजन सब चुस्त रहते हैं और ब्रेक डाउन की शिकायत ना हो। क्योंकि गाड़ी का हर पार्ट बेहद जरूरी होता है। एयर फ़िल्टर भी एक ऐसा ही पार्ट है जिसे अगर समय पर क्लीन या चेंज ना किया जाए तो इसका सीधा असर इंजन की परफॉरमेंस पर पड़ता है। आइये जानते हैं एयर फ़िल्टर की सफाई क्यों जरूरी है।
एयर फिल्टर को ऐसे करें चेक
एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी है और इसके बदलने या क्लीन करने के लिए आपको या तो कार मैकेनिक के पास ले जाएं या फिर आप घर पर ही इसे क्लियर किया जा सकता है। वैसे मैकेनिक के पास जाना ही बेहतर ऑप्शन है। साफ़ एयर फ़िल्टर से माइलेज में काफी फर्क पड़ता है, फ्यूल की खपत कम होती है माइलेज में भी जबरदस्त इजाफा होता है।
हर गाड़ी के यूजर मैन्युअल में सर्विस निर्देश साफ़ लिखे होते हैं। 2500-3000 किलोमीटर के बाद और सर्विस पर एयरफ़िल्टर की सफाई जरूरी है। एयर फिल्टर को गाड़ी 50,000 किलोमीटर चलाने के बाद या साल में एक बार बदल देना सही रहता है। इसमें खराबी के कारण इंजन में हवा का प्रवाह में दिक्कत होती है, जिससे इसके प्रदर्शन में परेशानी होती है।
इसके अलावा ईंधन का सही से दहन नहीं होने पर माइलेज भी प्रभावित होता है। खराब फिल्टर इंजन में धूल-मिट्टी को जाने से नहीं रोक पाता, जिससे नुकसान हो सकता है और गाड़ी काली धुआं देने लगती है।
अक्सर लोग इस छोटे से पार्ट लो नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि गंदे या खराब एयरफ़िल्टर से न सिर्फ बाइक की परफॉरमेंस खराब होती है बल्कि माइलेज तो बुरी तरह से गिर जाती है। एयर फ़िल्टर के अलावा गाड़ी के अन्य पार्ट्स की भी देखभाल बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: नकली हेलमेट पहनने पर चालान के साथ FIR भी होगी! यूपी सरकार ने उठाया सख्त कदम