---विज्ञापन---

Maruti Suzuki की ये ड्रीम कार क्यों हुई Fail? जानें 3 बड़े कारण, Thar को दी थी टक्कर

Maruti Jimny की बिक्री लगातार गिर रही है। थार से इसका मुकाबला किया गया था। बिक्री को बढ़ाने के लिए Jimny पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ..

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 21, 2024 12:13
Share :

Maruti Suzuki Jimny: लॉन्च से पहले तक मारुति सुजुकी जिम्नी के लिए लोगों में जो क्रेज देखने को मिला था वो लॉन्च होते ही खत्म हो गया। आते ही जिम्नी बुरी तरह फ्लॉप हुई। इससे पहले यही हाल मारुति सुजुकी किजाशी के साथ हुआ था। किजाशी एक बेहतरीन सेडान था कि लेकिन डीजल कारों के उस दौर में पेट्रोल इंजन के साथ आई इस कार को ग्राहकों का बिल्कुल भी प्यार नही मिला। खैर हर महीने Jimny की बिक्री गिर रही है। पिछले 6 महीने में इसकी केवल 2064 यूनिट्स ही बिकी हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं आखिर क्यों इस गाड़ी को वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी कंपनी ने उम्मीद की थी।

लगातार गिर रही है Jimny की बिक्री

शानदार मार्केटिंग से लेकर डिस्काउंट के बाद भी Maruti Jimny की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हाल ही में कंपनी ने Jimny पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया था लेकिन फिर भी इस गाड़ी को खरीदने में ग्राहकों ने कोई  दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले साल दिसम्बर में Jimny की 730 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और पिछले महीने (मई 2024) में इसकी केवल  274 यूनिट्स ही बिक सकी। Jimny की डिमांड लगातार कम हो रही है।

Month Sales No.
Dec 2023 730 यूनिट्स बिकी
Jan 2024 163 यूनिट्स बिकी
Feb 2024 322 यूनिट्स बिकी
Mar 2024 318 यूनिट्स बिकी
Apr 2024 257 यूनिट्स बिकी
May 2024 274 यूनिट्स बिकी

कीमत और माइलेज

Maruti Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है। Jimny की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm, ऊंचाई 1720mm और व्हीलबेस 2590mm है, वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है जो 104.8 PS की पावर और 134.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर से लैस है। इसमें यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। एक लीटर में यह 16.94kmpl तक की माइलेज ऑफर करती है।

क्यों फ्लॉप हुई Jimny ?

कमजोर डिजाइन

भारत में Jimny को लेकर बाजार गर्म था। लॉन्च से पहले ही लोग इसकी तुलना Thar से करने लग गये। लेकिन जब लोगों ने Jimny को देखा तो इसका बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन पसंद नहीं आया। यह बेहद छोटी गाड़ी नज़र आई। इसके डिजाइन में किसी को भी आकर्षित करने की अपील नहीं है।

ज्यादा कीमत

Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है। Jimny को देखते हुए यह कीमत  बहुत ज्यादा थी। अगर कंपनी इस गाड़ी को 10 लाख रुपये से कम कीमत में लेकर आती तो शायद इसकी बिक्री रफ़्तार पकड़ लेती। लेकिन ज्यादा कीमत ने इस गाड़ी की बिक्री पर ब्रेक लगा दिया।

maruti jimny, maruti cars, cars under 10 lakhs

आरामदायक नहीं

डिजाइन के मामले में Jimny निराश करती है तो वहीं इसका इंटीरियर भी औसत है। सबसे बड़ी बात इसका केबिन बिल्कुल भी आरामदायक नहीं है। लंबी दूरी पर यह थका देती है। भले ही यह 4X4 में आती हो लेकिन शहरों में रहने वाले ग्राहक रोज़-रोज़ तो ऑफ रोडिंग के लिए जाते नहीं है।

ऐसे में इस गाड़ी में पैसा लगाना उन्हें फिजूल लगा। बाजार में Hyundai Creta. Kia Seltos, Thar और Maruti Brezza जैसी गाडियां मौजूद हैं जो वाकई पैसा वसूल हैं।

यह भी पढ़ें: Honda के इस स्कूटर के आगे नहीं चला Jupiter और Access का जादू, बन गया नंबर 1

First published on: Jun 21, 2024 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें