Viral reels news in hindi: इंस्टाग्राम पर अकसर तेज रफ्तार गाड़ियों में स्टंट करते युवकों की वीडियो वायरल होती है। इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें करीब 100 फीट से भी ऊंचे मिट्टी के टीले पर एक बिग साइज एसयूवी कार बड़ी आसानी से चढ़ जाती है। यह टीला काफी ऊंचा और उबड़-खाबड़ है। लेकिन कार बिना रुके चोटी तक पहुंच गई। वीडियो को देख नेटिजंस कमेंट बॉक्स में इस पर हैरत जता रहे हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी देखें वीडियो।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
15 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके
वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह एसयूवी कार toyota land cruiser कार है। आपको बता दें यह बिग साइज कार 4 व्हील ड्राइव में आती है, जिससे इसके चारों पहियों को एक साथ चलने के लिए हाई पावर मिलती है। कार में फोर व्हील खासतौर पर रेत, पानी और खराब रास्तों में चलने के लिए दिया गया है। वीडियो को अब तक करीब 15 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो में टीले की चोटी पर बड़ी संख्या में लोग खड़े दिख रहे हैं। कार नीचे से चढ़ते हुए बिना रुके बड़ी आसानी से ऊपर तक पहुंच गई, जिसे देखकर लोग काफी एक्साइटेड होकर शोर मचाने लगे।
कमाल का फीचर, 360 डिग्री में पूरी घूम गई कार
इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक बिग साइज एसयूवी कार में कमाल का फीचर है। इसमें ड्राइवर टचस्क्रीन पर इस फीचर को चुनता है तो कार एक जगह ही खड़े हुए 360 डिग्री में पूरी घूम जाती है। बताया जा रहा है कि इस कार का नाम YangWang U8 है। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में यह कार मिलती है। इस वीडियो को अभी तक 20 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट में लोग यह फीचर कैसे काम करता है, इसके बारे में पूछ रहे हैं। कार में कमाल का ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हील बेस दिख रहा है, जिससे यह कार संकरी जगहों पर बड़ी आसानी से पूरी रोटेट हो गई।