Child driving mercedes car news in hindi: आपने बच्चों को टॉय कार या टॉय बाइक चलाते हुए जरूर देखा होगा। लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो वायरल है जिसमें छोटा सा बच्चा लग्जरी कार mercedes benz को चला रहा है। न ही केवल उसने कार चलाई बल्कि कार को सुरक्षित अपने गैरेज में भी खड़ा किया। बच्चे की इस वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। उसके ड्राइविंग स्किल्स को देखकर अच्छे-अच्छे ड्राइवर दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हैं। चंद सेकंड के वीडियो को देखकर लोग एन्जॉय कर रहे हैं।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CzVOX3jy_TC/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng%3D%3D
कार के फ्रंट और रियर दोनों जगह कैमरे
तेजी से वायरल हो रही इस इंस्टाग्राम रील में छोटा बच्चा mercedes कार के ड्राइवर सीट पर बैठा है। वह स्टीयरिंग व्हील पर लटका हुआ है। वीडियो देखने में किसी घर के गैरेज का लग रहा है। बच्चा इतना छोटा है कि उसके पैर बमुश्किल ब्रेक और रेस पैडल तक पहुंच रहे हैं। कार के फ्रंट और रियर दोनों जगह कैमरे लगे हुए हैं। बच्चा उन्हीं कैमरों की मदद से स्क्रीन में देखकर कार को आगे-पीछे करता है। कुछ क्षण ऐसा करने के बाद वह कार को गैरेज में बड़े ही सावधानी से बैक करके खड़ा कर देता है।
एटीट्यूड में कार से उतरता हुआ दिखा बच्चा
वीडियो को देखकर लग रहा है कि बच्चे को कार चलाने की काफी प्रैक्टिस है। चंद सेकंड की इस वीडियो में एक बार भी कार आसपास किसी चीज पर टच तक नहीं होती है। बच्चा काले रंग की कैप और चश्मा लगाए हुए है। उसने ब्लू रंग की शर्ट और व्हाइट रंग के जूते पहनें हुए हैं। वीडियो के आखिर में बच्चा बेहद एटीट्यूड में कार से उतरता हुए दिखता है। वीडियो बाहर खड़े किसी व्यक्ति ने बनाया है। वीडियो पर अभी तक 15313 हजार लाइक आ चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में लोग बच्चे व उसकी ड्राइविंग स्किल्स को देखकर काफी हैरान हो रहे हैं।