Volkswagen Virtus: सेडान कारों का मार्केट में अलग ही जलवा है। लोग इन लंबी गाड़ियों को अपने स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखते हैं। इन 5 सीटर फैमिली कारों में बड़ा बूट स्पेस मिलता है। Volkswagen Virtus बाजार में ऐसी ही एक धांसू कार है इस स्टाइलिश कार में 114 bhp की पावर मिलती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। यह सेडान कार 11.48 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है, जो इसे एलीट लुक्स देती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
सड़क पर 178 Nm का पीक टॉर्क
Volkswagen Virtus में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार सड़क पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस लग्जरी कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो इसे हाई क्लास लुक देता है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल
कार में छह एयरबैग की सुरक्षा मिलती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल का फीचर है। यह फीचर सेंसर से चारों पहियों को ऑटोमैटिक रूप से कंट्रोल करता है। अचानक मोड़ लेने की स्थिति में यह हादसे का खतरा कम करता है। राइडर को कार पर अधिक नियंत्रण देता है।
सभी एडवांस फीचर्स
कार का टॉप मॉडल 19.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है, जिससे कार को बैक करते हुए यह फीचर अलर्ट जारी करता है। कार में हवादार फ्रंट सीटें दी जाती हैं। कार में 5 गियरबॉक्स मिलता है।
एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी
Virtus में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। इसमें तीन वेरिएंट Comfortline, Highline, Topline और GT Plus ऑफर किया जाता है। कार में क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। यह हाई स्पीड कार हैं, जिसमें आरामदायक सीट डिजाइन और हैवी सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। यह न्यू जनरेशन फ्यूचरिस्टिक कार है।