---विज्ञापन---

250km की रेंज, 3.25 लाख कीमत, घर लाएं सबसे सस्ती सोलर इलेक्ट्रिक कार

Vayve Mobility ने अपनी Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सो में पेश किया है। इस कार की कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार फुल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 18, 2025 22:14
Share :

Vayve Eva Solar Electric Car: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक वाहन लॉन्च हुए लेकिन सबसे ज्यादा जिस कार ने सबको आकर्षित वो है Vayve Mobility  की Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार…महज 3.25 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली यह कार फुल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस कार की सबसे खास बात इसका डिजाइन और कॉम्पैक्ट साइज़ है। इस को कार सूरज की रोशनी और इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीकों से चलाई जा सकती है।

---विज्ञापन---

Vayve Eva: कीमत 

Vayve Eva इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड कार की कीमत 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है। इस कार को तीन वेरिएंट्स में उतारा गया है, नोवा, स्टेला और विगा। 3.25 लाख में ये कार आपको तब मिलेगी जब आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदेंगे, वहीं अगर आप बैटरी समेत इस कार को खरीदते हैं तो इस गाड़ी को खरीदने का खर्च 5.99 लाख (एक्स शोरूम) होगा।

---विज्ञापन---

5000 रुपये में इस कार को बुक कर सकते हैं। ध्यान दें कि इस कीमत में ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार केवल शुरुआती 25000 ग्राहकों को ही बेची जाएगी। इसका मतलब यह है कि जैसे ही कंपनी का ये टारगेट पूरा हुआ, कंपनी इस कार की कीमत को बढ़ा भी सकती है।

यह भी पढ़ें: Kia EV6 Facelift: 650km की शानदार रेंज, बढ़िया फीचर्स लेकिन डिजाइन ने किया निराश

Vayve Eva: रेंज 

इस इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं, सोलर एनर्जी से एक साल में ये कार 3000 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। Vayve Mobility ने दावा किया है कि ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार केवल 0.50 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च में दौड़ सकती है।

सिर्फ 0.50 पैसे में एक किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपनी पहचान बना सकती है।

यह भी पढ़ें: दुनिया में तहलका मचाने के बाद VinFast की भारत में एंट्री, पेश की नई इलेक्ट्रिक कारें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 18, 2025 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें