---विज्ञापन---

Triumph Speed 400 का पहला लॉट प्लांट से निकला, जानें कब से होगी डिलीवरी?

Triumph Speed 400: नई धाकड़ बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 का पहला लॉट पुणे के चाकन प्लांट से रोल-आउट कर दिया गया है। अनुमान है कि जुलाई के अंत में कंपनी अपने इस धांसू बाइक की डिलीवरी शुरू कर देगी। यह हाई स्पीड क्रूजर बाइक है। Triumph Speed 400 में 398.15cc का दमदार इंजन मिलेगा Triumph […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 27, 2023 14:50
Share :
Triumph Speed 400 price, Triumph Speed 400 mileage, auto news, petrol bikes
फाइल फोटो

Triumph Speed 400: नई धाकड़ बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 का पहला लॉट पुणे के चाकन प्लांट से रोल-आउट कर दिया गया है। अनुमान है कि जुलाई के अंत में कंपनी अपने इस धांसू बाइक की डिलीवरी शुरू कर देगी। यह हाई स्पीड क्रूजर बाइक है।

Triumph Speed 400 में 398.15cc का दमदार इंजन मिलेगा

Triumph Speed 400 में 398.15cc का दमदार इंजन मिलेगा। इस जानदार बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। अनुमान है इस दमदार बाइक में 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Maruti अपनी इस धाकड़ SUV में ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 550 km

Triumph Speed 400 price, Triumph Speed 400 mileage, auto news, petrol bikes

फाइल फोटो

अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से ही एबीएस सक्रिय हो जाता है

इस बाइक में राइडर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। बता दें एबीएस सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से ही एबीएस सक्रिय हो जाता है।

---विज्ञापन---

बाइक में LED हेडलैंप और LCD एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

बाइक में LED हेडलैंप, LCD के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें 43 मिमी का अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है, जो राइडर को खराब रास्तों पर आरामदायक सफर देता है।

Triumph Speed 400 दमदार बाइक 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी 

Triumph Speed 400 हाई स्पीड डैशिंग लुक बाइक है। बाइक इंट्रोडक्टरी कीमत 2.23 लाख रुपये में मिलेगी। यह धांसू बाइक 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक में अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाएंगे।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 26, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें