Triumph Scrambler 1200 : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में कुछ समय पहले स्क्रैम्बलर 400 एक्स को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने भारतीय बाजार में स्क्रैम्बलर 1200 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 को कंपनी ने 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। जो कहा जा रहा है सीधे तौर पर Harley-Davidson Iron 883 को टक्कर देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि Iron 883 का प्राइस भी 11.97 लाख के लगभग है। आइये पहले न्यू लॉन्च हुई बाइक के बारे में जानते हैं।
डिजाइन और फीचर्स
स्क्रैम्बलर 1200 को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन सैफायर ब्लैक, कार्निवल रेड और ऐश ग्रे में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है जिसे ट्रायम्फ की 660 सीसी वाली मोटरसाइकिलों में भी दिखाया गया है। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में पांच राइडिंग मोड के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलने वाला है।
Triumph Scrambler 1200 XE (Da Draugr steed) pic.twitter.com/uPSRa2v8CL
— Pine Draugr/PW 🌲🇻🇦 (@PineDraugr) January 27, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें : Car की Key को सिर्फ लॉक अनलॉक नहीं ऐसे भी करें यूज
कैसा है बाइक का इंजन?
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 में आपको 270-डिग्री क्रैंक वाले 1,200 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 89 bhp का पावर आउटपुट और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसके साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा बाइक राइड-बाय-वायर और फ्यूल इंजेक्शन से भी लैस है।
कैसा है मोटरसाइकिल का हार्डवेयर?
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 में एक एडजस्टेबल सीट दी गई है जिसकी ऊंचाई 820 मिमी से 795 मिमी तक एडजस्ट की जा सकती है। इसे एक ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है जो 170 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ फ्रंट में मार्ज़ोची नॉन-एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबल और 170 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ पीछे ट्विन मार्ज़ोची शॉक्स से लैस है। बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर ट्यूबलेस स्पोक व्हील मिलते है, जिसमें 90/90 फ्रंट और 150/70 रियर टायर लगे हैं।
ये भी पढ़ें : EV Vs Petrol Car: कौन सी कार खरीदनी रहेगी सही?
Harley-Davidson Iron 883 को कैसे देगी टक्कर?
अगर इस नई बाइक को Iron 883 से कंपेयर करें तो Harley-Davidson इस प्राइस में बहुत ही कम फीचर्स ऑफर कर रहा है। हार्ले-डैविडसन आयरन की इंजन कैपेसिटी भी सिर्फ 883 cc है जबकि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर में आपको 1,200 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। पावर और प्राइस के मामले में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर ज्यादा बेहतर ऑप्शन लगती है।