---विज्ञापन---

Triumph Bajaj 350 VS Honda CB300R: ये हैं रौब वालों की सवारी, जानें कीमत और फीचर्स के बीच कंपैरिजन

Triumph Bajaj 350 VS Honda CB300R: इंडिया में युवाओं के बीच अब रेट्रो लुक मोटरसाइकिलों का चलन बढ़ा है। यह बाइक हाई सीसी इंजन के साथ थोड़ी महंगी तो होती हैं लेकिन इन दिनों 300 सीसी से अधिक इंजन क्षमता रखने वाली बाइकों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आइए आपको इस सेगमेंट की […]

Edited By : Amit Kasana | Apr 29, 2023 07:00
Share :
Triumph Bajaj 350, Honda CB300R, 300 cc bikes, retro bikes, bikes under 2 lakhs
Triumph Bajaj 350 and Honda CB300R

Triumph Bajaj 350 VS Honda CB300R: इंडिया में युवाओं के बीच अब रेट्रो लुक मोटरसाइकिलों का चलन बढ़ा है। यह बाइक हाई सीसी इंजन के साथ थोड़ी महंगी तो होती हैं लेकिन इन दिनों 300 सीसी से अधिक इंजन क्षमता रखने वाली बाइकों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आइए आपको इस सेगमेंट की Triumph Bajaj 350 और Honda CB300R की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

रेट्रो लुक बनाता है अट्रैक्टिव

Honda CB300R में 286 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह एक तरह की Street Bike है जिसे रेट्रो लुक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। जिससे अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में टायरों के फिसलने और हादसा होने का खतरा कम होता है।

---विज्ञापन---
honda cb300r, honda bikes,

honda cb300r

बाइक में 9.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता

इसके अलावा राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। होंडा CB300R बाजार में शुरूआती कीमत 2,77,332 लाख एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। यह रेड और ब्लैक दो कलर ऑप्शन के साथ आती है। अभी इसका केवल एक वेरिएंट ही उपलब्ध है। इस पावरफुल बाइक में 9.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। जिससे लंबी दूरी के सफर में बार-बार तेल भरवाने की टेंशन नहीं रहती है।

Triumph में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक

टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj अपनी नई बाइक Triumph Bajaj 350 लॉन्च करने पर काम कर रही है। सेफ्टी के लिए इस मोटरसाइकिल में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और ऑल-एलईडी लाइट्स मिलती हैं।

---विज्ञापन---
Triumph Bajaj 350

Triumph Bajaj 350

चल रहा ऑन रोड ट्रॉयल 

Triumph Bajaj 350 में फिलहाल एक ही वेरिएंट है। अनुमान है कि यह शुरूआती कीमत 2.25 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि दिसंबर 2023 तक यह भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। इस बाइक का फिलहाल ऑन रोड ट्रॉयल चल रहा है। यह बाइक सिटी और खराब रास्तों दोनों में हाई परफॉर्म करेगी।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 29, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें