---विज्ञापन---

Toyota तेजी से कर रही है स्टॉक क्लियर, 1.50 लाख मिल रहा है डिस्काउंट

Toyota discounts: दिसम्बर महीने में अगर आप टोयोटा की नई कार या SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि कंपनी दे रही है 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 9, 2024 13:26
Share :

Toyota stock clearance Discount : इस महीने अगर आप एक नई कार या SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो देश की प्रमुख कार कंपनियां काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। वहीं अब टोयोटा (Toyota) ने भी अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा टोयोटा डीलरशिप पर भी ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा है।  31 दिसम्बर से पहले-पहले हर हाल में डिस्काउंट के दम पर अपना स्टॉक करने में कगी हैं। आइये जानते हैं टोयोटा की किस कार पर  मिल रहा है कितना डिस्काउंट, साथ ही अन्य कारों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में भी हम आपको बता रहे हैं…

---विज्ञापन---

Toyota ने दिया 1.50 लाख का डिस्काउंट

इस महीने अगर आप टोयोटा की कार या SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। इस फेस्टिवल सीजन में Toyota Innova Crysta पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Fortuner पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और साथ में 1 लाख रुपये तक के एक्सचेंज बोनस  का लाभ भी मिल रहा है। वहीं Fortuner Legender पर 75 हज़ार रुपये का कैश डिस्काउंट, 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस और एक्स्ट्रा एक्सेसरीज़ पैकेज भी मिल रहा है। अगर आप Toyota Camry  खरीदते हैं तो इस कार पर 5 साल की वारंटी के साथ 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।इतना ही नहीं Glanza और Taisor पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कीमत बढ़ने से पहले इस महीने कार खरीदना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

Mahindra ने भी दिया बम्पर डिस्काउंट  

डिस्काउंट देने के मामले में महिंद्रा भी पीछे नहीं है। इस समय कंपनी अपनी Thar 4×4 पर 1.25 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये की एक्सेसरीज मिल रही है। इस गाड़ी की कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होती है। यह डिस्काउंट इसके 2 डोर मॉडल पर है। डिस्काउंट शहर और वेरिएंट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 34km का माइलेज, 5 स्टार रेटिंग, 10 लाख से कम में आती हैं ये सबसे सुरक्षित कारें

Tata की सबसे सस्ती SUV पर आया 1.55 लाख का डिस्काउंट

आगर आप इस महीने Tata Punch ख़रीदे का विचार कर रहे हैं तो इस कार पर आपको पूरे 1.55 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके अलावा टाटा डीलरशिप पर भी ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। Punch की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी को आप पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में चुन सकते हैं। इंजन की बात करें तो टाटा पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72.5PS की पावर  और 103 Nm का टॉर्क जनरेट है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन पावरफुल है और बेहतर माइलेज भी ऑफर करता है। ब्रेकिग के लिहाज से कार  अच्छी है। टाटा पंच भारत में इसलिए ज्यादा बिकती ही क्योंकि क्रैश टेस्ट में से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: नई कारों पर 9 लाख डिस्काउंट! स्टॉक क्लियर करने के लिए क्या है कंपनियों की चालाकी ?

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 09, 2024 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें