---विज्ञापन---

550km की रेंज के साथ Toyota लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार! Maruti eVX पर होगी बेस्ड

Toyota electric car: Maruti eVX पर बेस्ड होगी Toyota की नई इलेक्ट्रिक कार। इस कार में फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) सिस्टम की सुविधा मिलेगी। लेकिन अभी तक नये वाहन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 31, 2024 07:57
Share :

Toyota Suzuki Electric Car: टोयोटा भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जोकि सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार (Maruti eVX) पर बेस्ड होगी। टोयोटा और सुजुकी ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 60kWh की बैटरी दी जाएगी जो सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की  रेंज ऑफर करेगी। इतना ही नहीं इस कार में फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) सिस्टम की सुविधा मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि सुजुकी और टोयोटा ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपने पहले कोलाबरेशन का ऐलान किया है।

---विज्ञापन---

गुजरात के हंसलपुर में बनेगी कार 

दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन की सप्लाई टोयोटा को करेगा। लेकिन अभी तक नये वाहन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसका निर्माण गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर ग्रुप (SMG) के प्लांट में होगा।

---विज्ञापन---

दोनों कंपनियों ने एक प्रेस रिलीज के जरिये बताया है कि सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार 60kWh की बैटरी के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा को सप्लाई किया जाएगा। टोयोटा नई  EV को भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में भी बिक्री के लिए उतारेगी। जानकारी ये भी मिली है कि इस एसयूवी का प्रोडक्शन 2025 के मिड में शुरू होने की उम्मीद है। वैसे आपको बता दें कि, मारुति सुजुकी अगले साल ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को पेश करेगी। टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार इसी पर बेस्ड होगी।

Toyota की इलेक्ट्रिक कार में क्या होगा खास?

मारुति सुजुकी भारत और विदेशों में अपनी नई  eVX इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग कर रही है, कई बार यह गाड़ी स्पॉट भी की जा चुकी है। लगातार इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है। यह एक ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। लॉन्च के बाद eVX पर बेस्ड ही टोयोटा भी अपना नया मॉडल पेश करेगा, लेकिन नाम अलग होगा। इस गाड़ी का प्रोडक्शन अगले साल से शुरू होगा।आगमी गाड़ी यह 4WD सिस्टम से लैस होगी।  इस समय महिंद्रा और टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। ऐसे में मारुति-टोयोटा की ये इलेक्ट्रिक कार 4WD के साथ पेश होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, सुजुकी ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोयोटा के साथ गठबंधन किया था, जिसके तहत यह तय किया गया है कि, दोनों जापानी ऑटो दिग्गज एक-दूसरे के साथ कुछ मॉडल साझा करेंगे। इसमें संयुक्त रूप से विकसित कारों के साथ-साथ सुजुकी द्वारा डेवलप री-इंजीनियर्ड मॉडल शामिल हैं। कई  मॉडल आप सड़कों पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: MG ने एक दिन में 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी, 24 घंटे में इस कार को मिली 15176 बुकिंग

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 31, 2024 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें