---विज्ञापन---

8 सीटर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारत में हुई लॉन्च, अब मिलेंगे 14 नए फीचर्स

साल 2005 में पहली बात इसे लॉन्च किया था और अब तक इसकी 10,50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। समय-समय पर कंपनी ने इसमें कुछ अच्छे बदलाव भी किये हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 6, 2024 13:46
Share :

Toyota Innova Crysta GX+: भारत में एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा की इनोवा सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंद की जाने वाली गाड़ी है। साल 2005 में पहली बात इसे लॉन्च किया था और अब तक इसकी 10,50,000  यूनिट्स बिक चुकी हैं।

समय-समय पर कंपनी ने इसमें कुछ अच्छे बदलाव भी किये हैं। अब एक बार फिर ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा का GX+ वेरिएंट पेश कर दिया है। नए मॉडल की कीमत 21.39 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

फीचर्स

नई Toyota  Innova Crysta GX+ वेरिएंट में नए स्टैण्डर्ड ग्रेड फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके कुछ खास फीचर्स पर नज़र डालें तो यहां रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर, DVR, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वुडन पैनल और प्रीमियम फैब्रिक सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस गाड़ी में फाइव ग्रड्स डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने इसमें नए फीचर्स को ही शामिल किया है लेकिन इसके डिजाइन में  कोई बदलाव नहीं किया है।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

नई Crysta GX+ में आपको 2.4L का डीजल इंजन मिलेगा जोकि 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें इको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं। इसमें 7 और 8 सीटर का ऑप्शन दिया गया है।  स्पेस आपको काफी अच्छा मिल जाता है।

अगर आप लंबी दूरी पर इसे लेकर जाते हैं तो आपको कोई खास परेशानी इसमें नहीं होगी। परफॉरमेंस और स्पेस के मामले में इनोवा क्रिस्टा दमदार है।

इनोवा को लोग ट्रैवलिंग के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। लंबे टूर पर यह सबसे बेस्ट फैमिली कार मानी जाती है। देखना होगा नए वेरिएंट को कितना पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ें: TVS अपाचे की जगह लोगों ने जमकर खरीदी ये पावरफुल बाइक, बन गई No.1

 

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: May 06, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें