---विज्ञापन---

ऑटो

हुंडई और टोयोटा की बड़ी तैयारी! अब आएंगी ज्यादा माइलेज वाली SUV, मारुति ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला

भारत में हाइब्रिड कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए अब हुंडई मोटर इंडिया और टोयोटा भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं और इनका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 27, 2025 14:42

कार बाजार में जल्द ही आपको एक से बढ़कर एक हाइब्रिड कारें देखने को मिलने वाली हैं। देश में बीते कुछ सालों से हाइब्रिड कारों की मांग में तेजी देखने को मिली है। माइलेज के मामले में हाइब्रिड कारें, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में बेहतर माइलेज ऑफर करती हैं। जो लोग रोजाना ऑफिस या दूसरे कामों के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए हाइब्रिड कारें सबसे अच्छा ऑप्शन है। मिड-प्राइस सेगमेंट में फिलहाल भारत में मारुति सुजुकी के पास कई हाइब्रिड मॉडल है। लेकिन अब हुंडई और टोयोटा भी हाइब्रिड सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं। आइये जानते हैं इन कारों के बारे में…

---विज्ञापन---

Toyota Hyryder 7-Seater

टोयोटा भारत में अपनी अर्बन क्रूजर हायराइडर का 7-सीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है। टोयोटा हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा 7-सीटर मॉडल पर बेस्ड होगी जिसका कोडनेम Y17 है। इस बार इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलेगी जिसकी वजह से इसकी माइलेज 30km के पार जा सकती है। हायराइडर 7-सीटर में 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी अब भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही है, आने वाले सालों में इस सेगमेंट का मार्केट शेयर बढ़ सकता है।भारत में टोयोटा इस नई गाड़ी को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

Hyundai Creta Hybrid

हुंडई मोटर इंडिया भी अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले क्रेटा को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक में उतारा जा चुका है। फ़िलहाल इलेक्ट्रिक क्रेटा को खूब पसंद किया जा रहा है। और अब कंपनी हाइब्रिड क्रेटा पर काम कर रही है। जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नए मॉडल का इंटरनल कोडनेम SX3 है।  नई क्रेटा में स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। हाइब्रिड पावरट्रेन में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी नई क्रेटा को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ  भी उतार सकती है

Maruti Grand Vitara से होगा मुकाबला

टोयोटा और हुंडई की हाइब्रिड कारों का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा। ग्रैंड विटारा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 19.93 लाख रुपये तक जाती है। इसमें लगी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसका प्लस पॉइंट है। इसमें 1462 cc और 1490 cc दो इंजन ऑप्शन आते हैं जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क मिलता है। ये इंजन 20.58 और 27.97 kmpl तक की माइलेज ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़े: भारत की पहली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज में 500km चलेगी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 27, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें