---विज्ञापन---

भारत में किस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें बिकती हैं सबसे ज्यादा? आज जान लीजिये

Best selling electric cars brands: देश में इस समय Tata Motors से लेकर MG जैसी कार कंपनियां इस समय टॉप 5 पर अपनी जगह बनाये हुए हैं,जिनकी कारों को खूब पसंद किया जा रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 25, 2024 14:31
Share :

Best selling electric cars brands: देश में अब इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ने लगी है, लोग इन्हें अपने घरों में जगह देने लगे हैं। बिक्री पहले की तुलना में बढ़ गई है नए और किफायती मॉडल के आने से ऐसा हुआ है अब ग्राहकों के पास भी कई ऑप्शन आ गये हैं। Tata Motors से लेकर Citroen जैसी कार कंपनियां इस समय टॉप 5 पर अपनी जगह बनाये हुए हैं,जिनकी कारों को खूब पसंद किया जा रहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं देश में किस कंपनी की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं।

---विज्ञापन---

टॉप 5 कार कंपनियां जिनकी इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं

पिछले महीने कार कंपनी Citroen ने भारत में सिर्फ 254 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की और यह इस बार 5th पोजीशन पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। वहीं BYD ने भारत में पिछले महीने 363 यूनिट्स की बिक्री और यह इस बार चौथे नंबर पर अपनी इसके अलावा Mahindra ने पिछले महीने 907 यूनिट्स की बिक्री करके तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।

इसके अलावा MG ने भारत में अब रफ़्तार पकड़ ली है। पिछले महीने कंपनी ने 2530 यूनिट्स की बिक्री की है। और यह इस बार दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है जबकि बाते साल कंपनी ने इसकी 944 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं पहले नंबर पर Tata Motor  ने बाजी मार्केट हुए पिछले महीने 6152 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल कंपनी ने 5598 यूनिट्स की बिक्री की बिक्री की थी।

---विज्ञापन---

 

क्यों बिक रही है टाटा और एमजी की कारें

भारत में ये दोनों कार कंपनियां ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए गाड़ियां डिजाइन कर रही हैं। इतना ही नहीं नए-नए ऑफर्स भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सही साबित हुए हैं। इतना ही नहीं टाटा और MG के ने बजट प्राइस पर फोकस करते हुए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है।  MG Comet तो 4.99 लाख रुपये के प्राइस टैग में उपलब्ध है पर यह बिना बैटरी के साथ आती है।

इतना ही नहीं हाल ही में आई MG Windsor EV को खूब पसंद किया जा रहा है। लगातार इसकी बिक्री हो ही है। वहीं टाटा पंच ev को भी भारत में खूब पसंद कर रहे हैं। कुलमिलाकर देखा जाए तो अगर इलेक्ट्रिक कारें बजट सेगमेंट में आती हैं तो ग्राहक इन्हें खरीदने के बारे में सोचता जरूर है।

यह भी पढ़ें: Honda-Mahindra की 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी लॉन्च, ऑटो इंडस्ट्री के लिए टर्निंग प्वॉइंट

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Nov 25, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें