Increase Car Mileage: अगर आप अपनी कार की कम माइलेज को लेकर परेशान हैं रहते हैं ? बार-बार आपको फ्यूल डालना पड़ता है जिसकी वजह से आपके महीने का खर्च बढ़ जाता है तो यहां हम आपके लिए 10 ऐसे बेस्ट एक्सपर्ट टिप्स लेकर आये हैं जिन्हें फॉलो करके आपकी कार फुल माइलेज दे सकती है। इतना ही नहीं बेहतर माइलेज के साथ आपकी कार भी टनाटन रहेगी और जल्दी से आपको सर्विस सेंटर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
1. सभी टायरों में सही हवा
गर्मी में अगर आपकी कार के टायरों में हवा कम या ज्यादा रहती है तो यह एक बड़ा कारण हो सकता है कम माइलेज का। इसलिए अपनी कार के स्सभी टायरों में उतनी ही हवा डलवायें जितनी कंपनी ने बताई है। यदिन आप ऐसा करते हैं तो माइलेज में 5-10%का इजाफा हो सकता है।
2. नाइट्रोजन हवा है वरदान
अगर आप गाड़ी के सभी टायरों में नाइट्रोजन हवा (Nitrogen Air) डलवाते हैं तो इससे गाड़ी की परफॉरमेंस तो बेहतर होगी ही … साथ ही माइलेज पर भी अच्छा असर पड़ता है। नाइट्रोजन हवा नार्मल हवा की तुलना में अधिक ठंडी रहती है जिसकी वजह से टायर्स हर मौसम में बेहतर परफॉर्म करते हैं। नाइट्रोजन हवा के इस्तेमाल से टायर के फटने की संभावना करीब 90 फीसदी तक कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें: 26km की माइलेज और सिर्फ हाइब्रिड इंजन के साथ ही आएगी नई Swift, डिजाइन ने किया निराश
3. क्लच का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी
जो लोग बिना वजह क्लच का इस्तेमाल करते हैं वो आज ही ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि कम माइलेज का ये भी एक कारण बनता है और क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है। जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं ड्राइव के दौरान एक्सीलेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी। अक्सर लोग सिटी ड्राइव में क्लच पैडल को हाफ दबाकर गाड़ी चलाते हैं जोकि बिलकुल भी सही नहीं है ऐसा करने से क्लच प्लेट्स के साथ इंजन ऑयल भी जल्दी खराब होने लगता है।
4. गियर का सही इस्तेमाल
गाड़ी चलाते समय लो गियर (low gear) में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है।
5. फालतू सामान रखने से बचें
जो लोग अपनी कार में हमेशा एक्स्ट्रा सामान रखते हैं वो अक्सर कम माइलेज की भी शिकायत करते हैं। क्योंकि इससे गाड़ी पर लोड पड़ता है और फ्यूल की खपत बढ़ने से माइलेज कम आने लगती है। इसलिए गाड़ी में कुछ भी एक्स्ट्रा लोड लेकर न चलें।
यह भी पढ़ें: अगर महीनों खड़ी रहती है आपकी कार तो हो जायें सावधान! जानें कारण
6. रेगुलर सर्विस है ज़रूरी
अगर आप अपनी कार की रेगुलर सर्विस करवाते हैं तो आपकी कार की उम्र लंबी होगी साथ ही माइलेज भी अच्छी मिलेगी और बीच रास्ते आपकी गाड़ी ब्रेक डाउन का भी शिकार नहीं होगी। इसलिए सही जगह से सर्विस करायें और कोई भी सर्विस मिस न करें।
7. सिग्नल पर इंजन करें बंद
अक्सर देखने में आता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर लोग अपनी कार को ऑन ही रखते हैं, अब अगर सिग्नल पर एक मिनट से ज्यादा रुकना पड़े, तो इंजन बंद करने में भी फायदा है। ऐसा करने से फ्यूल की बचत होगी और माइलेज अपने आप ही ज्यादा मिलने लगेगी।
8. स्पीड लिमिट है जरूरी
बेहतर माइलेज के लिए कार की स्पीड 40 kmph से 60 kmph तक होनी जरूरी है। ऐसा करने से इंजन बेहतर परफॉरमेंस देता है साथ ही फ्यूल की खपत काफी कम हो जाती है। लेकिन अगर कार की स्पीड 70 kmph से ज़्यादा की होती है तो फ्यूल की खपत तेज होने लगेगी और आपको माइलेज भी कम मिलेगी।
9. एयर फिल्टर जांच है जरूरी
कार के एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी है, गंदे एयर फ़िल्टर की वजह से इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है और इसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। हर 2000 से 5000 किलोमीटर के बीच एयर फ़िल्टर की सफाई जरूर करवा लें।
10.इंजन ऑयल समय पर करें चेक
इंजन ऑयल की समय पर जांच बहुत जरूरी है वरना काफी नुकसान हो सकता है। अगर इंजन ऑयल काला पड़ने लगे और उसमें चिकनाहट भी कम होने लगे तो इंजन ऑयल नया डलवा लेना बेहतर रहता है।
यह भी पढ़ें: पहली बार हीरो से आगे निकली होंडा, बिक्री में बना दिया नया रिकॉर्ड