Tata Tiago Price hike: कुछ साल पहले साल में केवल एक बार ही गाड़ियों के दाम बढ़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा…अब तो साल में 3-4 बार गाड़ियों की कीमत में इजाफा होना आम बात हो गई है। निर्माता अपना लोड ग्राहकों पर डाल देते हैं। अब एक बार फिर कारों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। अब कार कंपनी टाटा मोटर्स की कारें जुलाई से महंगी होने लगी हैं। अब कंपनी ने अपनी छोटी कार टियागो की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। अब इस सस्ती कार को ड्राइव करना ग्राहकों की जेब पर असर डालेगा।
Tata Tiago हुई महंगी
टाटा टियागो की कीमत फिर से बढ़ गई है। लेकिन टाटा ने इस कार के सभी ट्रिम को महंगा नहीं किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये तक बढ़ गये हैं। टियागो CNG भी बाजार में मौजूद है पर उसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च के 3 महीने बाद इस कार पर आया 3 लाख का डिस्काउंट, इतनी रह गई अब कीमत
Tata Tiago की कीमत
Tata Tiago की नई एक्स शोरूम कीमत 4,99 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि CNG मॉडल की कीमत 5,99 लाख रुपये से शुरू होती है यह कंपनी की सबसे सस्ती छोटी कार है। भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति सलेरियो से है। इंजन की बात करें तो इस कार में इस कार में 1200cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें मैन्युअल और AMT की भी सुविधा मिलेगी।
टियागो एक अच्छी कार है, इसकी बिल्ट क्वालिटी भी काफी दमदार है, लेकिन कीमत बढ़ने से क्या इसकी बिक्री पर असर पड़ेगा। यह देखना अब काफी दिलचस्प होगा। अगले महीने इस बात का भी पता चल जायेगा कि दाम बढ़ने के बाद टियागो की सेल पर क्या असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरी मारुति की सस्ती 7 सीटर कार की बिक्री, 27km का देती है माइलेज