---विज्ञापन---

Tata Nexon हुई टॉप 5 से बाहर, इस SUV ने बचाई कंपनी की लाज

Best Selling SUV: टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch को ग्राहकों का खूब प्यार मिला है। Punch/EV की पिछले महीने 16,231 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि Nexon टॉप 5 से बाहर हो गई है...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 11, 2025 06:58
Share :

Best Selling SUV in India: देश में सब-कॉम्पैक्ट SUVs से लेकर मिड साइड SUVs की काफी अच्छी डिमांड है। लगातार नए-नए मॉडल के आने से ग्राहकों के पास भी अब काफी ऑप्शन होने लगे हैं। कार कंपनियों ने इस साल जनवरी महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। यहां हम आपको देश में बिकने वाली टॉप SUVs के बारे में बता रहे हैं। साथ ही कौन सा मॉडल नंबर एक पर रहा है उसकी भी जानकारी आपको यहां मिलेगी।

---विज्ञापन---

Tata Punch टाटा पंच बनी बेस्ट सेलर

पिछले महीने टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch को ग्राहकों का खूब प्यार मिला है। Tata Punch/EV की पिछले महीने 16,231 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल जनवरी महीने में ही कंपनी ने इस गाड़ी की कुल 17,978 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि इस बार कंपनी 1747 यूनिट्स कम बेच पाई।कीमत की बात करने तो टाटा पंच की एक्स-शो रूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 5 स्टार सेफ्टी के साथ आती है।

---विज्ञापन---

डिजाइन और क्वालिटी के मामले में यह काफी निराश भी करती है। सेफ्टी के दम पर टाटा मोटर्स इसे बेचने में सफल हो रही है। इसकी फिट और फिनिश बहुत ही खराब है, और प्रीमियम फील नहीं मिलता। यहां टाटा मोटर्स को काम करने की जरूरत है।

Nexon का क्रेज हो रहा है कम

जब से टाटा मोटर्स ने Nexon/EV का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा है तब से इसकी बिक्री में कमी आई है। वहीं इसकी  कीमत भी लगातार बढ़ रही है। बिक्री की तो कंपनी ने पिछले महीने इसकी 15,397 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल जनवरी महीने में ही कंपनी ने इस गाड़ी की कुल 17,182 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि इस बार कंपनी 1785यूनिट्स कम बेच पाई।

आज के समय में Nexon टॉप 10 में जरूर है लेकिन टॉप 5 की रेस से गायब हो चुकी है। अब ऐसे में टाटा को Nexon के डिजाइन पर काम करने की जरूरत है। गाड़ी का डिजाइन भारतीय ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग्स के साथ आई Maruti की ये सस्ती कार, 34km का मिलेगा माइलेज

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 11, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें