Tata Nexon CNG VS Maruti Brezza CNG details in hindi: इन दिनों बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में लोग सीएनजी इंजन पसंद कर रहे हैं। किफायती कीमत वाली इन गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन का सीएनजी वर्जन जल्द लाने वाला है।
वहीं, नेक्सन को बाजार में मारुति की ब्रेजा टक्कर देती है। जिसका सीएनजी इंजन बाजार में पहले से मौजूद है। इन दोनों गाड़ियों को कंपनियों ने हाई एंड बनाया है, इनमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। आइए आपको दोनों के बारे में बताते हैं।
Tata Nexon CNG में 30-30 किलो के दो सीएनजी सिलेंडर
टाटा नेक्सन CNG 27 जून को लॉन्च होगी, बताया जा रहा है कि इसमें 30-30 किलो के दो सीएनजी सिलेंडर मिलेंगे, जिससे इसमें लोगों को सामान रखने के लिए करीब 200 लीटर से बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। कंपनी अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 1.2-लीटर का हाई पावर इंजन देगी, जो सड़क पर हाई पिकअप जनरेट करेगा। फिलहाल बाजार में नेक्सन का पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन आता है।
6-स्पीड गियरबॉक्स और किफायती कीमत
कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स, एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। यह कार 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल थीम इंटीरियर, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, ऑटो एसी जैसे फीचर्स के साथ मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह कार करीब 13 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आफर की जाएगी।
Maruti Brezza में दो ट्रांसमिशन मिलते हैं
इस कार का सीएनजी वर्जन 12.22 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। इसमें चार वेरिएंट मिलते हैं और कंपनी अपनी इस कार में पेट्रोल पर 19.05 और सीएनजी पर 25.51 km/kg तक की माइलेज मिलने का दावा करती है। यह 5 सीटर कार, मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है।
Brezza में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और 16-इंच का टायर साइज
इस कार में डुअल टोन अलॉय व्हील और सनरूफ का भी ऑप्शन मिलता है। कार का टॉप मॉडल 16.44 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। इस बिग साइज कार में 1462 cc हाई पावर इंजन दिया गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं और 16-इंच के टायर साइज मिलते हैं।